किन्नौर: प्रदेश में नशा के सेवन की प्रवृति को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पूरे हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक नशे के खिलाफ महाअभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में किन्नौर होमगार्ड के जवानों ने मुख्यालय रिकांगपिओ रैली निकाली. रैली में होमगार्ड के अधिकारी व अन्य जवानों ने भाग लिया.
बता दें कि रैली रिकांगपिओ के सब्जी मोहल्ला से लेकर पूरे बाजार तक निकाली गई. इसी बीच होमगार्ड के जवानों द्वारा लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया और नशे से होने वाले नुकसान को बताया गया.
जिला किन्नौर में नशामुक्ति के खिलाफ चलने वाले एक महीने के महा अभियान में होमगार्ड के जवान और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी सहभागिता देंगे. इसी बीच जिला के सभी स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थानों में विधार्थियों को नशामुक्ति व नशे के हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाएगा.
बता दें कि प्रदेश में नशा की प्रवृति को रोकने के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश भर में एक महीने तक का महाअभियान चलाने के घोषणा की थी.