रामपुर: राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुर (Government Primary School Rampur) में छात्रों के लिए स्मार्ट क्लासेज (Smart Class in Government Primary School Rampur) शुरू हो गई हैं. इसके माध्यम से छात्रों को अध्यापकों द्वारा पढ़ाना शुरू कर दिया है. ऐसे में यह स्कूल क्षेत्र में चर्चा का भी विषय बना हुआ है. इसमें छात्र कक्षाएं लगाने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं.
स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने बताया कि इस बार से स्मार्ट क्लास यहां पर शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि वाईफाई से पूरे स्कूल को कनेक्ट कर दिया गया है. इसके साथ स्मार्ट क्लासेस शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि स्कूल में 585 छात्र इस वक्त शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. सभी को बेहतरीन सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि यह हिमाचल प्रदेश का पहला ऐसा स्कूल है, जहां पर अत्यधिक छात्रों की संख्या है. इसके साथ-साथ स्मार्ट क्लासेज यहां पर है पहली बार शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया कि इससे छात्रों को गुणवता के आधार पर शिक्षा मिलती है. इसके माध्यम से छात्रों को अध्यापकों द्वारा हर तरह से जानकारी मुहैया करवाई जाती है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बेहतरीन पहल की शुरुआत की गई है, जिसका लाभ रामपुर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि अब इस स्कूल को मॉडल स्कूल (Government Schools in himachal Pradesh) का दर्जा देने की सरकार से मांग की जा रही है.
बता दें कि स्कूलों के पाठ्यक्रम (Smart Class in Government School) से ही छात्रों को मूलभूत ज्ञान मिलता है. राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है. गांवों के सरकारी स्कूल अब हाईटेक होते जा रहे हैं. विद्यालयों में प्रोजेक्टर, स्मार्ट क्लास, यू ट्यूब आदि के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है. इस मुहिम से बच्चों को काफी लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: गोविंद ठाकुर का मनीष सिसोदिया पर पलटवार, हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था पर बोलने से पहले तथ्यों को जांचें