शिमला : राजधानी में कोरोना कर्फ्यू के चलते पिछले 45 दिनों से ठप्प पड़े निर्माण कार्यों को नगर निगम शिमला अब दोबारा शुरू करने जा रहा है. खास कर स्मार्ट सिटी और अमृत मिशन के तहत हो रहे कार्यो को अब नगर निगम शुरू करने जा रहा है. इसके साथ ही शहर में सड़कों की टाइयरिंग का काम भी निगम शुरू करेगा.
शहर में अमृत मिशन के तहत पार्किंग, पार्क और पाथ बनाने के कार्य शुरू किए थे. लेकिन लॉक डाउन के चलते पिछले डेढ़ महीने से काम ठप्प पड़े थे. वहीं स्मार्ट सिटी के तहत 28 प्रोजेक्ट पर काम होना था और सभी टेंडर 31 मार्च तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होनी थी. लेकिन कर्फ्यू के बाद निगम टेंडर प्रक्रिया नहीं कर आया था.
वहीं कार्य करने की छूट के बाद अब निगम जल्द ही टेंडर जारी करेगा. स्मार्ट सिटी के तहत शहर में पार्किंग , पार्क, सड़कों को चौड़ा करने के साथ अन्य कार्य होने है, इसके लिए सौ करोड़ के बजट का प्रवधान किया गया है.
इसके अलावा शहर में सड़कों की मुरम्मत कार्य करने के साथ टायरिंग का कार्य भी निगम शुरू करेगा. सड़कों की टायरिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और मौसम साफ होते ही शहर की सड़कों पर टायरिंग का कार्य किया जाएगा. नगर निगम के आयुक्त पंकज राय का कहना है कि सरकार के निर्देशों के बाद शहर में निर्माण कार्य शुरू किए गए है और अमृत मिशन ओर स्मार्ट सिटी के कार्यो को एक सप्ताह के भीतर शुरू किया जाएगा. इसके अलावा शहर की सड़कों पर टायरिंग को लेकर टेंडर अलॉट किए गए है और मौसम साफ होते ही शहर में टायरिंग का कार्य भी शुरू किए जाएंगे.
बता दें कोरोना कर्फ्यू के चलते शहर में निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं. हालांकि सरकार ने कार्यो को करने की छूट दे दी है, जिसके बाद नगर निगम ने शहर में अधूरे कार्यो को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है और शहर में पार्किंग रास्तों के साथ ही रेन शेल्टर के कार्य शुरू किए है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग के तहत काम किये जा रहे हैं.