शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को हमीरपुर में पांच और कांगड़ा में एक कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं. इन नये मामलों के आने के प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 86 पहुंच गई है. इनमें 41 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि 38 लोगों का कोविड-19 हेल्थ सेंटर में इलाज चल रहा है. इसके अलावा हमीरपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बताया जा रहा है कि हमीपुर में आए पांच मामले नादौन की बूणी, गलोड़ की फाहल, गवारड़ू के एक-एक और मझोल सुलतानी पंचायत के दो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं कांगड़ा जिले के जौंटा में कोरोना का पॉजिटिव पाया गया है. कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव के कुल पंद्रह एक्टिव केस हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनके सैंपल ले रहा है.
सोमवार को प्रदेश भर में लिए गए 701 सैंपलों में आईजीएमसी शिमला में 214, टांडा मेडिकल कॉलेज में 283, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 11, सीआरआई कसौली में 90 और आईएचबीटी पालमपुर में 103 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा रहे है. इनमें 201 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 500 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
प्रदेश में अबतक 31361 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 22176 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है और 9185 लोगों ने 28 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. प्रदेश में अबतक 18118 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 17530 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 31 मई तक लॉकडाउन, अर्थव्यवस्था के लिए पैदा हुई बड़ी चुनौतियां