शिमला: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन-4 शुरू हो गया है. हिमाचल में कर्फ्यू में ढील का समय बढ़ाया जा रहा है और अब कुछ दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानें खुल रही है, लेकिन कई छोटे कारोबारियों के सामने अभी भी रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.
राजधानी में अधिकतर सभी दुकानें खुल गई हैं, लेकिन बसों की आवाजाही ना होने के कारण खरीददार नही आ रहे हैं. पुराने बस अड्डे के समीप राम बाजार में दुकानदार पूरा दिन बाहर बैठे रहते हैं, लेकिन ग्राहक नहीं आते. दुकानदारों को अब दाल रोटी की समस्या सताने लगी है. उन्होंने सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है.
वहीं, दुकानदारों का कहना है कि सोमवार को सुबह से दोपहर हो गए लेकिन एक भी ग्राहक नहीं आया. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कभी 50 तो कभी 100 रुपये का सामान बिकता है जिससे उनके घर का खर्चा नहीं चलता है. समस्या को लेकर डीसी को भी ज्ञापन दिया था जिसमें 2 महीने का 8000 तक अनुदान देने की मांग की थी.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और बीते 24 घंटे में संक्रमण के 4,970 नए केस सामने आने के साथ ही अब संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार जा पहुंचा है.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के हिसाब से देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 1,01,139 हो चुकी है. इस दौरान कुल 3,163 मरीजों की मौत हुई है, इनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 134 मौतें भी शामिल हैं.