शिमलाः सोशल मीडिया पर एक सेल्फी पोस्ट करने के लिए कुछ लोग अपनी जान से खिलवाड़ करने से भी परहेज नहीं करते. सेल्फी लेने का शोक कई बार आप पर भारी पड़ सकता है. ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला के रोहड़ू में सामने आया है. रोहड़ू के हाटकोटी में पब्बर नदी के पास एक युवक को सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गंवानी पड़ी.
जानकारी के अनुसार ठियोग के चिंग क्षेत्र के विक्की शर्मा (28) अपने परिवार के साथ मन्दिर गए हुए थे. मंदिर से वापस लौटते समय विक्की और उसकी बहन नदी के पास सेल्फी लेने लगे. इस दौरान विक्की का नदी में पांव फिसल गया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी मे बहता चला गया.
किनारे पर खड़ी उसकी बहन ने बचाव के लिए आवाज कई लगाई, लेकिन मौके पर किसी व्यक्ति के न होने से विक्की को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. पूरा परिवार इस हादसे को अपनी आंखों के सामने होता देख दंग रह गया. हादसे के बाद से पूरा परिवार गहरे सदमे में डूबा है.
इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हुए और शव को पानी से बाहर निकाला गया. वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर आई पुलिस ने परिवार को सांत्वना दी. पुलिस ने शव को परिवार के हवाले कर दिया. विक्की की मौत की जानकारी गांववालों को मिलने पर उनमें शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई इस घटना से दुख में है. परिवार इस सदमें से उभर नहीं पा रहा है.
ये भी पढ़ें- मनाली सेक्स रैकेट में होटल प्रबंधक गिरफ्तार, 30 सितंबर में न्यायिक हिरासत में आरोपी