शिमलाः अब हिमाचल में प्रवेश के लिए पंजीकरण नहीं करवाना पड़ेगा. प्रदेश सरकार ने सभी के लिए हिमाचल की सीमाओं को खोल दिया है. सीमाओं के खुलने से राजधानी शिमला के कारोबारियों को उनके कारोबार के बढ़ने की उम्मीद जगी है. साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलने को लेकर कारोबारियों ने चिंता जताई है.
राजधानी शिमला के माल रोड पर कारोबार पर्यटकों पर ही निर्भर करता है. कोरोना की वजह से पर्यटक नहीं आ रहे थे. वहीं, अब सीमाओं के खोलने से पर्यटक भी प्रदेश में पहुंचेंगे. कारोबारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार का ये फैसला व्यापारिक दृष्टि से बहुत अच्छा है. इसके साथ ही संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए भी ठोस कदम उठाए जाने चाहिए.
कारोबारियों ने कहा कि पिछले छह महीनों से व्यपार ठप पड़ा हुआ है, लेकिन अब पर्यटकों के आने से कारोबार में बढ़त मिलने की उम्मीद जगी है. कारोबारी नितिन का कहना है कि सरकार का ये फैसला राहत भरा है. पर्यटकों के आने से शहर में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कारोबार पटरी पर लौटेगा, लेकिन पर्यटकों के आने से कोरोना के मामले भी बढ़ने का खतरा भी सता रहा है.
वहीं, शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सरकार का ये फैसला दुकानदारों के लिए राहत की बात है. मौजूदा दौर में कोरोना के साथ ही लोगों को जीना सीखना होगा और सावधानी बरतनी होगी. शिमला में कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है और ऐसे में पर्यटकों के आने से मामले और भी बढ़ सकते हैं. ऐसे में लोगों को भी सावधानी बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट पर सदन में बोले सीएम जयराम, मुख्यमंत्री ने विपक्ष से की ये अपील
ये भी पढ़ें- किसानों की राह हुई आसान, जाईका से किसानों को दिए गए 99 लाख के कृषि यंत्र