शिमला: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के धंसे हिस्से को बचाने के लिए जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा. धंसे हिस्से का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले रिज मैदान के आस पास बाधा बने पेड़ों को काटने का कार्य शुरू किया गया है. इसके लिए वन विभाग से मंजूरी मिल गई है. एक सप्ताह के भीतर पेड़ काटने के बाद खुदाई का कार्य आरंभ हो (SHIMLA RIDGE MAIDAN WORK START SOON) जाएगा. इसमें 14 पेड़ काटे जाने है. पेड़ों को काटने के अतिरिक्त यहां बिजली के खंबे भी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किए जाएंगे. कार्य होने के बाद रिज का आकार भी बढ़ जाएगा.
पदमदेव कॉम्प्लेक्स की तरह ही यहां पर भी एक कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. इस कार्य के लिए स्मार्ट सिटी के तहत बजट मुहैया करवाया गया है. जिसपर 27 करोड़ रुपए खर्च किए जाने (SHIMLA MAYOR ON RIDGE WORK) हैं. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि रिज शिमला का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. यहां पर पानी का टैंक भी है. जिसमें नो चैम्बर है और इससे पूरे शहर को पानी की सप्लाई होती है. इसे बचाने के लिए नगर निगम लंबे समय से प्रयासरत है, लेकिन वन विभाग की जमीन होने के चलते जीर्णोद्धार कार्य मे रुकावट आ रही थी.
इस स्थान पर कुछ पेड़ भी है जिसके लिए वन विभाग से अनुमति नहीं मिल पा रही थी. उन्होंने कहा कि इसका निरीक्षण कर मामला सरकार के समक्ष उठाया था. अब विभाग से अनुमति मिल गयी है और 14 पेड़ों को काटने का कार्य आरंभ हो गया (TREES CUTTING AROUND RIDGE) है. जल्द ही पेड़ों को काटने के बाद इस स्थान पर कार्य आरंभ हो जाएगा. स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम को 27 करोड़ रुपए जीर्णोद्धार के लिए दिए गए हैं. आई आई टी रुड़की द्वारा इस स्थान की मिट्टी की जांच कर ली गयी है. उसके बाद ही कार्य प्रारंभ हुआ है.
बता दें कि प्रतिवर्ष बारिश व बर्फबारी के कारण रिज के एक हिस्से पर दरारें पड़ जाती है और यह धंस जाता है. जिसमे नगर निगम द्वारा समय समय पर पैच वर्क के माध्यम से कार्य किया जाता (SHIMLA RIDGE MAIDAN WORK START SOON) था. अब रिज के धंसते हिस्से को बचाने के लिए आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ (IIT Roorkee specialist) ने डिजाइन तैयार किया है. इसके अनुसार रिज का स्ट्रक्चर आगे तक बढ़ेगा और रिज मैदान तिब्बती मार्केट तक चोड़ा किया जाएगा. अत्याधुनिक तकनीक से जीर्णोद्धार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:37 करोड़ से बचेगा रिज! ऐतिहासिक रिज का कार्य जल्द होगा शुरू, कंपनी कर रही सर्वे