शिमला: जिले में नशे की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन तस्कर शिमला में विभिन्न जगहों पर नशे की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस भी नशा तस्करों को पकड़ रही है, बावजूद इसके नशातस्कर बाज नहीं आ रहे. ताजा मामले में शिमला पुलिस ने रविवार को चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है. साथ में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, की यह चिट्टा कहां से लाया गया है.(shimla police recover chitta)
बता दें कि पुलिस ने बालूगंज थाने के तहत 255.83 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब से दो युवक चिट्टे की खेप लेकर आ रहे हैं. बालूगंज पुलिस ने पंजाब से आ रहे दो युवक जिसमें राजेंद्र और गुरदीप पंजाब से हिमाचल आए थे, उनकी जब तलाशी ली गई तो 255.83 चिट्टा बरामद हुआ. (Chitta case in Shimla)
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. पुलिस मामले में जांच कर यह पता लगा रही है की ये दोनों किसी गिरोह से तो नहीं जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस गहनता से जांच कर रही है और उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: परिवार मिलन कार्यक्रम: सराजियों से बद्दी में मिले CM जयराम, बोले- यहां से कर रहा हूं वोट मांगने की शुरुआत
ये भी पढ़ें: अग्निवीर बनने के लिए 2268 ने हमीरपुर में दी लिखित परीक्षा, 8 रहे अनुपस्थित