शिमला: प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आये दिन साइबर ठगों के जाल में मासूम लोग फस कर ठगी का शिकार हो रहे हैं. प्रदेश में बढ़ते साइबर ठगी के मामलों को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गयी है और सूचना मिलते ही ठगी का पर्दाफाश कर रही है. ताजा मामले में शिमला साइबर सेल ने (Cyber fraud cases in Shimla) ऑनलाइन ठगी मामलों में एक व्यक्ति के 1 लाख रुपये वापस करवाए हैं.
जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को साइबर सेल में (Shimla Cyber Cell) एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें शातिर ने एसबीआई योनो एप्प को अपडेट करने के लिए मैसेज द्वारा एक लिंक भेजा. शिकायतकर्ता ने जब उस लिंक पर क्लिक किया तो एक फॉर्म खुला. जैसे ही शिकायतकर्ता ने उस फॉर्म को भरा तो उसके खाते से 1 लाख रुपये कट गए. जिस पर साइबर सेल शिमला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त 1 लाख रुपये को शिकायतकर्ता के खाते में वापस करवा दिया है.
शिमला पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह का कोई भी लिंक आपको प्राप्त होता है तो उस पर क्लिक न करें और न ही अपनी निजी जानकारी किसी से सांझा करें. वहीं, ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दर्ज करवाएं. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करती है और लोगों को उनके ठगे हुए पैसे वापस दिलवाने की कोशिश करती है.
ये भी पढ़ें: साइबर ठगी का नया पैंतरा! प्रदेश की महत्वपूर्ण हस्तियों के नाम से भेजे जा रहे व्हाट्सएप संदेश