शिमला: शिमला जिले में नशे की तस्करी करने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. वहीं, शिमला पुलिस भी नशा तस्करों को बड़ी खेप के साथ पकड़ रही है. बावजूद इसके नशा तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और ये धड़ल्ले से तस्करी (Shimla police caught opium) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में पुलिस ने शोघी के समीप उत्तराखंड की बस जो हरिद्वार से शिमला आ रही थी उसमें एक व्यक्ति से 3 किलो अफीम बरामद की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम को सूचना मिली कि हरिद्वार से शिमला आ रही बस में नशे की खेप तस्करी कर लाई जा रही है. पुलिस ने शोघी में सोनू बंगला के पास नाका लगाया और उत्तराखंड की बस नंबर यूके 07, पीए-2998 में जब तलाशी ली तो नेपाल निवासी विष्णु से 03.022 अफीम बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली (Shimla police caught opium) थी कि बस में नशे की खेप आ रही है. जिसके बाद पुलिस ने नाका लगाकर नशे की खेप बरामद कर ली है और आगामी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Kullu: सरसाडी में पार्वती नदी में गिरी बाइक, चालक के नदी में बहने की आशंका, तलाश में जुटी पुलिस