शिमलाः राजधानी शिमला के चक्कर में 12 मई की रात को यूको बैंक में सेंधमारी की कोशिश करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन शातिरों ने कोरोना कर्फ्यू और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बैंक के शटर का ताला काटकर चोरी करने की कोशिश की थी, लेकिन चोर अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो सके थे.
इसके बाद बैंक मैनेजर ने थाना बालूगंज में चोरी मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन चोरों की तलाश कर रही थी. चोरी की कोशिश के दौरान आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिरों की तलाश कर रही थी. पुलिस की टीम ने इन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी छात्र बताए जा रहे हैं.
एसपी शिमला ने की मामले की पुष्टि
इस मामले की पुष्टि करते हुए शिमला के एसपी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस थाना बालूगंज और साइबर सेल की टीम ने दिन-रात एक कर मेहनत की. पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से नई बंदिशें लागू, शादी विवाह में और बढ़ी पाबंदियां