शिमला: हरियाणा से शिमला के कुफरी घूमने आए व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर पर वार कर घायल कर दिया था. जिसकी पीजीआई में उपचार के दौरान 12 अक्टूबर को मौत हो गई. आरोपी पति को शिमला पुलिस ने शुक्रवार की सुबह सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है. ढली पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. आरोपी हरियाणा के जिंद जिले का रहना वाला है और पिछले 6 सालों से पंचकुला में परिवार के साथ रह रहा था.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दंपति 25 सितंबर को अपने बच्चों के साथ घूमने शिमला आए थे. आरोप है कि पति रविंद्र मलिक ने कुफरी में अपनी पत्नी के सिर पर किसी चीज से वार कर घायल कर दिया था. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान पुलिस ने महिला का बयान दर्ज किया था. जिसके बाद से आरोपी पति फरार चल रहा था. इसी दौरान 12 अक्टूबर को महिला की मौत हो गई.
मामले की जांच के लिए डीएसपी सिटी मंगत राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी युवक ने पत्नी पर किस बात को लेकर वार किया है. पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है. मामले की जांच जारी है. जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जब आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर वार किया तो उस दौरान उसने एक्सीडेंट का हवाला दिया था, लेकिन महिला के बयान में मामले की सच्चाई सामने आई थी. आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह का CM जयराम को जवाब, जनता की परेशानी देखकर मजबूरी में लड़ रही चुनाव