शिमला: राजधानी के सब्जी मंडी में गुरुवार को दोपहर बाद उस समय अफरा तफरी मच गयी जब फल बेचने वाले आठ फल विक्रेता आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद सब्जी मंडी में फल बेचने को लेकर मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद पिन्नी व उसके साथियों में किसी बात को लेकर बहस हो गई. धीरे-धीरे बहस हाथापाई में तब्दील हो गयी. तभी अन्य कारोबारी भी इस लड़ाई में शामिल हो गए और वहां रखा सामान एक दूसरे पर फेंककर मारने लगे. वहां मौजूद लोग फल विक्रेताओं की लड़ाई का मजा लेते रहे.
ये भी पढ़ें: स्कूलों को लेकर 'वीरू' का 'जय' पर तंज, मैंने रेवड़ियां बांटी तो दर्द आपको क्यों ?
सब्जी मंडी में दो गुटों में मारपीट देख लोग हैरान रह गए. लोगों ने बीच बचाव करने की भी कोशिश की लेकिन दोनों गुट आपस में लड़ते रहे. आरोप है कि फल विक्रेता दूसरे की जगह में अपनी दुकान लगा रहा था. इसी को लेकर बात बढ़ गयी और मारपीट तक पहुंच गयी. इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.