ETV Bharat / city

ऑनलाइन पढ़ाई के दावों पर भड़के जिला परिषद सदस्य, बोले- डोडरा क्वार चौपाल में नहीं मोबाइल नेटवर्क

छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के दावों पर शिमला में जिला परिषद की बैठक में सदस्यों ने सवाल खड़े किए. सदस्यों ने आरोप लगाया कि कई क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क नहीं है. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

जिला परिषद सदस्य
जिला परिषद सदस्य
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 9:45 PM IST

शिमला: शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना काल में छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के दावों पर जिला परिषद की बैठक में सदस्यों ने सवाल खड़े किए. शनिवार को बचत भवन में जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी की अध्यक्षता में आयोजित जिला परिषद की बैठक में चौपाल डोडरा क्वार में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई का मुद्दा सदस्यों ने उठाया. सदस्यों ने आरोप लगाया कि कई क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क नहीं है. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

सदस्यों ने आरोप लगाया कि विभाग का यह दावा भी झूठा है कि शिक्षक घर जाकर बच्चों को नोट्स दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि डोडरा क्वार, चौपाल सहित जिले के कई क्षेत्रों में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है. चौपाल-सराहां वार्ड से जिला परिषद सदस्य नीमा जस्टा ने कहा कि उनके क्षेत्र में कई पंचायतें ऐसी हैं कि जहां मोबाइल नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं है. कई बार विभाग को लिखित में दी जा चुकी है. इन क्षेत्रों में एक भी शिक्षक बच्चों को नोट्स देने नहीं आया है.

वीडियो.

जिला परिषद सदस्य मोनिता चौहान ने कहा कि उनके वार्ड की पांच पंचायतों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है. विभाग यहां औचक निरीक्षण करे तो सच्चाई का पता लग जाएगा. वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी ने कहा कि यह मामला गंभीर है. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बच्चों और अभिभावकों से फीडबैक लें. बच्चों की समस्या का समाधान करें. उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों का सही ब्योरा न देने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी लताड़ा.

ये भी पढ़ें- मात्र 45 मिनट में बाढ़ ने बदल दी लाहौल घाटी की तस्वीर, अभी लापता लोगों की तलाश जारी

ये भी पढ़ें- अराजपत्रित प्रदेश कर्मचारी महासंघ की मान्यता पर विनोद गुट ने उठाए सवाल, सरकार को घेरा

शिमला: शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना काल में छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के दावों पर जिला परिषद की बैठक में सदस्यों ने सवाल खड़े किए. शनिवार को बचत भवन में जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी की अध्यक्षता में आयोजित जिला परिषद की बैठक में चौपाल डोडरा क्वार में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई का मुद्दा सदस्यों ने उठाया. सदस्यों ने आरोप लगाया कि कई क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क नहीं है. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

सदस्यों ने आरोप लगाया कि विभाग का यह दावा भी झूठा है कि शिक्षक घर जाकर बच्चों को नोट्स दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि डोडरा क्वार, चौपाल सहित जिले के कई क्षेत्रों में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है. चौपाल-सराहां वार्ड से जिला परिषद सदस्य नीमा जस्टा ने कहा कि उनके क्षेत्र में कई पंचायतें ऐसी हैं कि जहां मोबाइल नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं है. कई बार विभाग को लिखित में दी जा चुकी है. इन क्षेत्रों में एक भी शिक्षक बच्चों को नोट्स देने नहीं आया है.

वीडियो.

जिला परिषद सदस्य मोनिता चौहान ने कहा कि उनके वार्ड की पांच पंचायतों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है. विभाग यहां औचक निरीक्षण करे तो सच्चाई का पता लग जाएगा. वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी ने कहा कि यह मामला गंभीर है. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बच्चों और अभिभावकों से फीडबैक लें. बच्चों की समस्या का समाधान करें. उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों का सही ब्योरा न देने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी लताड़ा.

ये भी पढ़ें- मात्र 45 मिनट में बाढ़ ने बदल दी लाहौल घाटी की तस्वीर, अभी लापता लोगों की तलाश जारी

ये भी पढ़ें- अराजपत्रित प्रदेश कर्मचारी महासंघ की मान्यता पर विनोद गुट ने उठाए सवाल, सरकार को घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.