शिमलाः कोविड-19 के चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आपदा कोष में एकत्रित की गई राशि से लाखों के उपकरण प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी को दान कर दिए हैं.
वीरवार को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक धनीराम शांडिल ने आईजीएमसी के प्रिंसिपल रजनीश पठानिया और एमएस डॉक्टर जनकराज को उपकरण सौंपे. इन उपकरणों में 20 बेड, आठ व्हील चेयर, 50 बीपी चेक उपकरण, 700 फेस शील्ड, तीन एसएस ट्रॉली, 800 एल्बो लेंथ ग्लब्ज, 50 फ्लो केन्वला, 50 कैथेरटर शामिल में है.
इसके अलावा कांग्रेस टांडा मेडिकल कॉलेज और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भी स्वास्थ्य उपकरण दान करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस ने जरूरत मन्दों की हर सम्भव सहायता करने का प्रयास किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपदा कोष का गठन भी किया था, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 13 लाख 51 हजार जमा हुआ था और इसे खर्च करने के लिए कमेटी का गठन किया गया था. जिसने अस्पतालों में स्वास्थ्य उपरकरण देने का फैसला लिया था.
उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए अस्पतालों से अधिकारियों से बात कर उनके हिसाब से ही उपकरण भेंट किए गए है. आज आईजीएमसी को ये उपकरण दिए हैं और जल्द ही टांडा ओर नेरचौक मेडिकल कॉलेज को भी उपकरण सौंपे जाएंगे.
राठौर ने कहा कि आपदा के समय कांग्रेस लोगों की मदद के लिए आगे आई और आर्थिक मदद के साथ ही लोगों को मास्क सेनिटाइजर निशुल्क वितरित किए. इसके अलावा युवा कांग्रेस ने 35 दिनों तक मुफ्त में खाना वितरित किया.
वहीं, आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनकराज ने कांग्रेस का स्वास्थ्य उपकरण देने पर आभार जताया और कहा कि इस आपदा के समय सभी लोगों मदद के लिए आगे आना चाहिए.