ETV Bharat / city

Shimla Book Fair 2022: इंटरनेट के इस दौर में भी बरकरार है लिखित शब्द का जादू, शिमला पुस्तक मेले में हाथों-हाथ बिक रही किताबें

हाथ में मोबाइल और मोबाइल में सारी दुनिया कैद है, परंतु (Shimla Pustak Mela 2022) किताब के पन्नों का जादू और खुश्बू अभी भी महक रही है. शिमला बुक फेयर इसका जीवंत उदाहरण है. कोरोना के कारण तनाव और अवसाद का दौर आया तो लोगों में धर्म-अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ी. यही कारण है कि शिमला बुक फेयर में आध्यात्मिक (Shimla Book Fair 2022) किताबों की हाथों-हाथ बिक्री हो रही है. वन्य प्राणियों पर केंद्रित लेखन के लिए मशहूर लेखक सुनील कुमार सिंक्रेटिक का कहानी संग्रह बनकिस्सा और बात बनेचर शीर्षक से किताबें हाथों-हाथ बिक गई और स्टॉल पर नई खेप मंगवानी पड़ी.

Shimla book Fair
शिमला पुस्तक मेला
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 8:33 PM IST

शिमला: बेशक ये समय इंटरनेट का है और बहुत से लोग ई-बुक्स की तरफ रुझान रखते हैं, लेकिन लिखित शब्द का जादू अभी भी बरकरार है. हाथ में मोबाइल और मोबाइल में सारी दुनिया कैद है, परंतु किताब के पन्नों का जादू और खुश्बू अभी भी महक रही है. शिमला बुक फेयर इसका जीवंत उदाहरण है. कोरोना के कारण दो साल बाद आयोजित हुए पुस्तक मेले में हर वर्ग के लिए पुस्तकें हैं.

कोरोना के कारण तनाव और अवसाद का दौर आया तो लोगों में धर्म-अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ी. यही कारण है कि शिमला बुक फेयर में आध्यात्मिक किताबों की हाथों-हाथ बिक्री हो रही है. वन्य प्राणियों पर केंद्रित लेखन के लिए मशहूर लेखक सुनील कुमार सिंक्रेटिक का कहानी संग्रह बनकिस्सा और बात बनेचर शीर्षक से किताबें हाथों-हाथ बिक गई और स्टॉल पर नई खेप मंगवानी पड़ी.

वहीं, वाणी प्रकाशन के स्टॉल पर विजयदान देथा, उदय प्रकाश, हरिशंकर परसाई, अमृता प्रीतम की किताबें बिक रही हैं. मशहूर शायर जॉन एलिया के प्रति युवाओं की दीवानगी देखी जा रही है. नेशनल बुक ट्रस्ट का स्टाल भी पुस्तक प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बना (Shimla Pustak Mela 2022) हुआ है. स्कूली बच्चों को भी प्रशासन बुक फेयर में ला रहा है. शिमला के विभिन्न स्कूलों के बच्चे किताबें खरीद रहे हैं. शिमला के एक निजी स्कूल की छात्राएं जिया, पायल, ओशिका, रिद्धिमा, अमिल, पूजा आदि ने पुस्तक मेले से पोइट्री और फिक्शन सहित नॉन फिक्शन की किताबें खरीदीं. इन बच्चों ने जॉन ग्रीन की किताब टर्टल्स ऑल दि वे डाउन, दृष्टि दासगुप्ता की फिक्शन की किताब टूवाड्र्स दि लास्ट विश सहित हिंदी में बाल कहानियों की पुस्तकें खरीदी. बच्चों ने तेनालीराम व पंचतंत्र किताबें भी खरीदी.

दो साल के लंबे अंतराल के बाद शिमला में पुस्तक मेले का आयोजन (Book fair organized in Shimla) हुआ है. युवा मोटिवेशनल किताबों की तरफ रुझान रख रहे हैं. स्कूली बच्चे अंग्रेजी माध्यम में महापुरुषों की जीवनकथाएं पढ़ रहे हैं. महोत्सव में बाकी किताबें भी हैं, लेकिन सबसे ज्यादा फिक्शनल, रिलिजियस व मोटिवेशनल किताबें ज्यादा बिक रही हैं. सफल रह चुके महानपुरुषों के जीवन से युवा तरह तरह के गुर सीखकर उन्हें अपने जीवन में अपनाने के लिए इन किताबों की अधिक खरीदारी कर रहे हैं.

हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में बराबर किताबें (Shimla Book Fair 2022) पाठकों का आकर्षण बनी हुई है. नेलसन मंडेला की लांग वॉक टू फ्रीडम, ए मीलियन थॉट्स जैसी कई किताबें हैं. पुस्तक मेले में राधास्वामी सतसंग ब्यास और सेल्फ रियलाइजेशन फेलो संस्था की योगानंद परमहंस पर केंद्रित किताबें भी खूब पसंद की जा रही है. साहित्यिक अभिरूचि की किताबें भी खूब बिक रही हैं. संगीत नाटक अकादमी, हिमाचल कला संस्कृति व भाषा अकादमी के स्टाल पर भी भीड़ है. मियां गोवर्धन सिंह की हिमाचल के इतिहास पर केंद्रित किताब का खूब क्रेज है. ये युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में भी उपयोगी है. इसके अलावा क्रांतिकारी यशपाल की जीवनी भी पसंद की जा रही है. रविवार को पुस्तक मेले का आखिरी दिन है. इस बार मेले में चालीस से अधिक स्टॉल हैं.

ये भी पढे़ं- हेलीकॉप्टर से नीचे नहीं उतर रहे सीएम जयराम, सरकार कर्ज लेकर कर रही फिजूलखर्ची: हर्षवर्धन चौहान

शिमला: बेशक ये समय इंटरनेट का है और बहुत से लोग ई-बुक्स की तरफ रुझान रखते हैं, लेकिन लिखित शब्द का जादू अभी भी बरकरार है. हाथ में मोबाइल और मोबाइल में सारी दुनिया कैद है, परंतु किताब के पन्नों का जादू और खुश्बू अभी भी महक रही है. शिमला बुक फेयर इसका जीवंत उदाहरण है. कोरोना के कारण दो साल बाद आयोजित हुए पुस्तक मेले में हर वर्ग के लिए पुस्तकें हैं.

कोरोना के कारण तनाव और अवसाद का दौर आया तो लोगों में धर्म-अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ी. यही कारण है कि शिमला बुक फेयर में आध्यात्मिक किताबों की हाथों-हाथ बिक्री हो रही है. वन्य प्राणियों पर केंद्रित लेखन के लिए मशहूर लेखक सुनील कुमार सिंक्रेटिक का कहानी संग्रह बनकिस्सा और बात बनेचर शीर्षक से किताबें हाथों-हाथ बिक गई और स्टॉल पर नई खेप मंगवानी पड़ी.

वहीं, वाणी प्रकाशन के स्टॉल पर विजयदान देथा, उदय प्रकाश, हरिशंकर परसाई, अमृता प्रीतम की किताबें बिक रही हैं. मशहूर शायर जॉन एलिया के प्रति युवाओं की दीवानगी देखी जा रही है. नेशनल बुक ट्रस्ट का स्टाल भी पुस्तक प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बना (Shimla Pustak Mela 2022) हुआ है. स्कूली बच्चों को भी प्रशासन बुक फेयर में ला रहा है. शिमला के विभिन्न स्कूलों के बच्चे किताबें खरीद रहे हैं. शिमला के एक निजी स्कूल की छात्राएं जिया, पायल, ओशिका, रिद्धिमा, अमिल, पूजा आदि ने पुस्तक मेले से पोइट्री और फिक्शन सहित नॉन फिक्शन की किताबें खरीदीं. इन बच्चों ने जॉन ग्रीन की किताब टर्टल्स ऑल दि वे डाउन, दृष्टि दासगुप्ता की फिक्शन की किताब टूवाड्र्स दि लास्ट विश सहित हिंदी में बाल कहानियों की पुस्तकें खरीदी. बच्चों ने तेनालीराम व पंचतंत्र किताबें भी खरीदी.

दो साल के लंबे अंतराल के बाद शिमला में पुस्तक मेले का आयोजन (Book fair organized in Shimla) हुआ है. युवा मोटिवेशनल किताबों की तरफ रुझान रख रहे हैं. स्कूली बच्चे अंग्रेजी माध्यम में महापुरुषों की जीवनकथाएं पढ़ रहे हैं. महोत्सव में बाकी किताबें भी हैं, लेकिन सबसे ज्यादा फिक्शनल, रिलिजियस व मोटिवेशनल किताबें ज्यादा बिक रही हैं. सफल रह चुके महानपुरुषों के जीवन से युवा तरह तरह के गुर सीखकर उन्हें अपने जीवन में अपनाने के लिए इन किताबों की अधिक खरीदारी कर रहे हैं.

हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में बराबर किताबें (Shimla Book Fair 2022) पाठकों का आकर्षण बनी हुई है. नेलसन मंडेला की लांग वॉक टू फ्रीडम, ए मीलियन थॉट्स जैसी कई किताबें हैं. पुस्तक मेले में राधास्वामी सतसंग ब्यास और सेल्फ रियलाइजेशन फेलो संस्था की योगानंद परमहंस पर केंद्रित किताबें भी खूब पसंद की जा रही है. साहित्यिक अभिरूचि की किताबें भी खूब बिक रही हैं. संगीत नाटक अकादमी, हिमाचल कला संस्कृति व भाषा अकादमी के स्टाल पर भी भीड़ है. मियां गोवर्धन सिंह की हिमाचल के इतिहास पर केंद्रित किताब का खूब क्रेज है. ये युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में भी उपयोगी है. इसके अलावा क्रांतिकारी यशपाल की जीवनी भी पसंद की जा रही है. रविवार को पुस्तक मेले का आखिरी दिन है. इस बार मेले में चालीस से अधिक स्टॉल हैं.

ये भी पढे़ं- हेलीकॉप्टर से नीचे नहीं उतर रहे सीएम जयराम, सरकार कर्ज लेकर कर रही फिजूलखर्ची: हर्षवर्धन चौहान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.