शिमला: कृषि व उद्योग कमेटी शिमला की बैठक बुधवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष कौशल मुंगटा ने की. यह बैठक कोरोना काल के बाद आयोजित की गई है. बैठक में किसानों व बागवानों को आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान कौशल मुंगटा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों व बागवानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो.
प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष कौशल मुंगटा ने बताया कि यह बैठक 2 साल बाद आयोजित की जा रही है. बैठक का उद्देश्य किसानों व बागवानों की सारी समस्याओं का निदान करना है. उन्होंने कहा कि बैठक में आए कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उद्योग विभाग उद्यम विकास निगम के तहत 20 लोगों को 14 दिन का प्रशिक्षण दें, जिसमें मोबाइल रिपेयर, कंप्यूटर एप्लीकेशन, फूड प्रोसेसिंग इत्यादि का प्रशिक्षण दें जिससे कि लोग अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकें.
उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को सत्यानंद स्टोक्स का जन्मदिन होता है ऐसे में विश्व बागवानी दिवस के अवसर पर खंड स्तर पर अनिवार्य कार्यक्रम करवाए जिसमें लोगों को जागरुक किया जा सके. उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी निर्देश दिया गया है कि किसानों को अच्छे किस्म के बीज उपलब्ध हो खाद उपलब्ध हो समय पर मिले. इसका भी प्रावधान किया जाए. उनका कहना था कि किसानों को मंडी तक आसानी से फल सब्जी पहुंचा सके इसके लिए भी प्रावधान किया जाना चाहिए.