शिमला: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं किसी से कम नहीं है. यदि उन्हें किसी भी क्षेत्र में अपनी योग्यता दिखाने का मौका दिया जाए तो वे किसी को भी टक्कर दे सकती है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राजधानी शिमला में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राओं का हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रदेशभर से 100 विद्यार्थियों में चयन किया गया (hp Swarna Jayanti Vidyarthi Anushikshan Yojana) है. जिससे हिमाचल का मान देश भर में बढ़ा है.
हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना के माध्यम से इन छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार शिमला की दो छात्राओं मुस्कान शर्मा और अर्पणा भाटिया का चयन हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रदेशभर से चयनित 100 विद्यार्थियों में किया (Lakkar Bazar girl School) गया है. राज्य सरकार द्वारा कक्षा ग्यारहवीं के 100 छात्राओं को नीट और 100 छात्राओं को JEE परीक्षा के लिए अनुशिक्षण दिया जाएगा.
राजकीय कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार शिमला के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 4 स्तरीय कठिन प्रक्रिया के दौर के बाद इन 2 विद्यार्थियों का चयन किया गया (HP Swarna Jayanti Vidyarthi Anushikshan Yojana) है. अब इन्हें विशेषज्ञों द्वारा सप्ताह में 12 घंटे नीट और JEE की कोचिंग दी जाएगी. हर सप्ताह टेस्ट होंगे और संदेह निष्पादन सत्र होंगे. उन्होंने दोनों छात्राओं के साथ-साथ इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के विज्ञान संकाय के अध्यापकों को भी बधाई दी. उन्होंने विश्वास जताया कि छात्राएं इस योजना का लाभ उठाकर भविष्य में उच्च संस्थानों में प्रवेश लेंगे और दूसरे विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेंगे.
ये भी पढ़ें: अब बंदला में पैराग्लाइडिंग का उठा सकेंगे लुत्फ, हिमाचल पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग से मिली मंजूरी