ETV Bharat / city

हिमाचल में बुधवार से जाएंगे तीसरी से सातवीं कक्षा तक के बच्चे स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन - Himachal Education Department News

प्रदेश के स्कलूों में बुधवार से तीसरी से सातवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों के दरवाजे खुल जाएंगे. वहीं, पहली और दूसरी कक्षा के छात्र भी 15 नवंबर से स्कूल जा सकेंगे. 10 नवंबर को करीब साढ़े तीन लाख छात्र स्कूल पहुंचेंगे.

Schools will open in Himachal from Wednesday for class third to seventh
हिमाचल में खुलेंगे स्कूल
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 6:28 PM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूल बुधवार से तीसरी से सातवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए खुल जाएंगे. करीब पौने दो साल बाद लगभग साढ़े तीन लाख छात्रों के स्कूलों में जाने से एक बार फिर रौनक लौटेगी. कोरोना काल मे बंद किए गए स्कूलों को अब सरकार ने खोलने का फैसला लिया. इसके बाद पहली और दूसरी कक्षा के छात्र भी 15 नवंबर से स्कूल जा सकेंगे. कोरोना का संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ और बच्चों का वैक्सीनेशन भी नहीं हुआ. ऐसे मे स्कूलों में कोरोना नियमों का पालन करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए है.


सभी स्कूलों ने शुरू हो रही कक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली. कक्षाएं शुरू होने से पहले सभी स्कूलों को सेनेटाइज किया गया. प्रधानाचार्यो का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एसओपी के तहत सारी व्यवस्थाएं की गई. स्कूलों में छात्रों की संख्या को देखते हुए कक्षाओं की समय व सत्र तय किया गया. बता दें कि शिक्षण संस्थानों को लेकर जारी एसओपी के तहत शिक्षकों, स्टाफ के सभी सदस्यों और बच्चों को थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा. स्कूल में भीड़ में एकत्रित होने की सख्त मनाही होगी. प्रार्थना सभाएं भी नहीं होगी और मास्क पहनना व दो गज की दूरी जरूरी होगी. किसी भी छात्र,शिक्षक को जुकाम और बुखार के लक्षण होने पर स्कूलों में आने पर पाबंदी रहेगी.

वीडियो
शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत सिंह (Director of Education Department Dr. Amarjit Singh)ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्कूल बंद किए गए थे,लेकिन अब कोरोना के साथ ही जीने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि स्कूलों को कोरोना नियमों के पालन के लिए निर्देश जारी किए गए और कक्षाओं को सेनेटाइज किया गया. उन्होंने बताया कि बच्चों की संख्या के आधार पर स्कूल अपने स्तर पर प्लान तैयार कर कोरोना नियमों का पालन करेंगे. उन्होंने बताया कि यदि कोरोना संक्रमण के केस स्कूल में पाए गए तो उचित प्रोटोकॉल (protocol)का पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :Well Done : देश में सबसे कम तंबाकू का सेवन करते हैं हिमाचली युवा

शिमला: प्रदेश के स्कूल बुधवार से तीसरी से सातवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए खुल जाएंगे. करीब पौने दो साल बाद लगभग साढ़े तीन लाख छात्रों के स्कूलों में जाने से एक बार फिर रौनक लौटेगी. कोरोना काल मे बंद किए गए स्कूलों को अब सरकार ने खोलने का फैसला लिया. इसके बाद पहली और दूसरी कक्षा के छात्र भी 15 नवंबर से स्कूल जा सकेंगे. कोरोना का संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ और बच्चों का वैक्सीनेशन भी नहीं हुआ. ऐसे मे स्कूलों में कोरोना नियमों का पालन करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए है.


सभी स्कूलों ने शुरू हो रही कक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली. कक्षाएं शुरू होने से पहले सभी स्कूलों को सेनेटाइज किया गया. प्रधानाचार्यो का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एसओपी के तहत सारी व्यवस्थाएं की गई. स्कूलों में छात्रों की संख्या को देखते हुए कक्षाओं की समय व सत्र तय किया गया. बता दें कि शिक्षण संस्थानों को लेकर जारी एसओपी के तहत शिक्षकों, स्टाफ के सभी सदस्यों और बच्चों को थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा. स्कूल में भीड़ में एकत्रित होने की सख्त मनाही होगी. प्रार्थना सभाएं भी नहीं होगी और मास्क पहनना व दो गज की दूरी जरूरी होगी. किसी भी छात्र,शिक्षक को जुकाम और बुखार के लक्षण होने पर स्कूलों में आने पर पाबंदी रहेगी.

वीडियो
शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत सिंह (Director of Education Department Dr. Amarjit Singh)ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्कूल बंद किए गए थे,लेकिन अब कोरोना के साथ ही जीने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि स्कूलों को कोरोना नियमों के पालन के लिए निर्देश जारी किए गए और कक्षाओं को सेनेटाइज किया गया. उन्होंने बताया कि बच्चों की संख्या के आधार पर स्कूल अपने स्तर पर प्लान तैयार कर कोरोना नियमों का पालन करेंगे. उन्होंने बताया कि यदि कोरोना संक्रमण के केस स्कूल में पाए गए तो उचित प्रोटोकॉल (protocol)का पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :Well Done : देश में सबसे कम तंबाकू का सेवन करते हैं हिमाचली युवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.