ETV Bharat / city

किन्नौर पहुंचे आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज, लोगों ने किया भव्य स्वागत - भक्त

किन्नौर के पर्यटन स्थल सांगला में आध्यात्मिक दौरे पर आए सतपाल महाराज का उनके भक्तों द्वारा किन्नौरी टोपी व मालाओं से भव्य स्वागत किया गया.

सांगला में हुआ सतपाल जी महाराज का भव्य स्वागत.
author img

By

Published : May 22, 2019, 12:02 PM IST

किन्नौर: किन्नौर के पर्यटन स्थल सांगला में आध्यात्मिक दौरे पर आए सतपाल महाराज का उनके भक्तों द्वारा किन्नौरी टोपी व मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. सतपाल जी महाराज अपने प्रवचनों से अपने भक्तों को संदेश व गुरु की अहमियत बताएंगे.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार ने अनिल शर्मा से छीनी गाड़ी, सरकारी आवास खाली करने को नोटिस

बता दें कि सतपाल महाराज का सांगला में एक भव्य सत्संग भवन है, जहां किन्नौर के सत्संगी बड़े पर्वो में एकत्रित होते हैं. इस भवन का उद्धघाटन कई साल पहले सतपाल महाराज ने किया था. इसके अलावा कई वर्षों बाद मंगलवार शाम को सतपाल महाराज व उनके साथ राजेश्वरी माता भी सांगला में प्रवचन के प्रवास पर आई हैं.

सांगला में हुआ सतपाल जी महाराज का भव्य स्वागत.

रात्रि के प्रवचन के दौरान सतपाल महाराज ने किन्नौर को देवों की पवित्र भूमि कहा और यहां की प्रकृति, पहाड़, झरने, नदियों में ईश्वर का निवास बताया. उन्होंने सभी भक्तों को पाप से दूर व अपने सच्चे कर्म करने का उपदेश दिया. साथ ही कहा कि सनातन ही सभी धर्मों की जननी है और भारत पूरे विश्व का गुरु रहा है, जिसने समूचे विश्व को नीतियां सिखाई है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार ने अनिल शर्मा से छीनी गाड़ी, सरकारी आवास खाली करने को नोटिस

सतपाल महाराज ने प्रवचन में अपने भक्तों को बताया कि आज पूरे विश्व मे पाप का बोझ बढ़ रहा है, जिसे हम अपने आपके अच्छे कर्मों व दूसरो को सही मार्ग पर चलाकर कम कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने लगभग दो दिन के प्रवास में कुछ पल किन्नौर के सबसे ठंडे व उनके छितकुल गांव में जाकर आराम करने की इच्छा जताई है.

किन्नौर: किन्नौर के पर्यटन स्थल सांगला में आध्यात्मिक दौरे पर आए सतपाल महाराज का उनके भक्तों द्वारा किन्नौरी टोपी व मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. सतपाल जी महाराज अपने प्रवचनों से अपने भक्तों को संदेश व गुरु की अहमियत बताएंगे.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार ने अनिल शर्मा से छीनी गाड़ी, सरकारी आवास खाली करने को नोटिस

बता दें कि सतपाल महाराज का सांगला में एक भव्य सत्संग भवन है, जहां किन्नौर के सत्संगी बड़े पर्वो में एकत्रित होते हैं. इस भवन का उद्धघाटन कई साल पहले सतपाल महाराज ने किया था. इसके अलावा कई वर्षों बाद मंगलवार शाम को सतपाल महाराज व उनके साथ राजेश्वरी माता भी सांगला में प्रवचन के प्रवास पर आई हैं.

सांगला में हुआ सतपाल जी महाराज का भव्य स्वागत.

रात्रि के प्रवचन के दौरान सतपाल महाराज ने किन्नौर को देवों की पवित्र भूमि कहा और यहां की प्रकृति, पहाड़, झरने, नदियों में ईश्वर का निवास बताया. उन्होंने सभी भक्तों को पाप से दूर व अपने सच्चे कर्म करने का उपदेश दिया. साथ ही कहा कि सनातन ही सभी धर्मों की जननी है और भारत पूरे विश्व का गुरु रहा है, जिसने समूचे विश्व को नीतियां सिखाई है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार ने अनिल शर्मा से छीनी गाड़ी, सरकारी आवास खाली करने को नोटिस

सतपाल महाराज ने प्रवचन में अपने भक्तों को बताया कि आज पूरे विश्व मे पाप का बोझ बढ़ रहा है, जिसे हम अपने आपके अच्छे कर्मों व दूसरो को सही मार्ग पर चलाकर कम कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने लगभग दो दिन के प्रवास में कुछ पल किन्नौर के सबसे ठंडे व उनके छितकुल गांव में जाकर आराम करने की इच्छा जताई है.

Intro:Body:

किन्नौर के साँगला में हुआ सतपाल जी महाराज का भव्य स्वागत,किन्नौर बोली में भजनों से पांडाल गुंजा ।





किन्नौर के पर्यटन स्थल साँगला में सतपाल जी महाराज आध्यात्मिक दौरे पर आए है जहां वे अपने प्रवचनों से अपने किन्नौर के भक्तों को संदेश व गुरु की अहमियत बताएंगे, वही उनका साँगला आने पर किन्नौर से सेकड़ो लोग जो उनके सत्संग में जाते है उन्होनें उनका साँगला में किन्नौरी टोपी व मालाओं से व जयकारों से स्वागत किया बता दे कि सतपाल जी महाराज का साँगला में एक भव्य सत्संग भवन है जहां किन्नौर के सत्संगी बड़े पर्वो में यहां एकत्रित होते है इस भवन का उद्धघाटन भी कई वर्ष पूर्व सतपाल महाराज ने ही किया था, उसके कई वर्षों बाद मंगलवार शाम को सतपाल महाराज व उनके साथ राजेश्वरी माता भी साँगला में प्रवचन के प्रवास पर आई है सतपाल महाराज ने देर रात अपने प्रवचन में किन्नौर को देवो की पवित्र भूमि कहा जहां देव निवास करते है और यहॉ की प्रकृति पहाड़,झरने,व नदीयो में भी ईश्वर का निवास बताया उन्होंने सभी भक्तों को पाप से दूर व अपने सच्चे कर्म करने का उपदेश दिया,और कहा कि सनातन ही सभी धर्मों की जननी है और भारत पूरे विश्व का गुरु रहा है जिसने समूचे विश्व को नीतियां सिखाई उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व मे पाप का भोज बाद रहा है जिसे हम अपने आपके अच्छे कर्मों व दुसरो को सही मार्ग पर चला कर उन पापो से निजात दिला सकते है। अपने लगभग दो दिन के प्रवास में वे आज कुछ पल किन्नौर के सबसे ठंडे व उनके छितकुल गाँव मे जाकर आराम करने की इच्छा जताई है,वे आज छितकुल जाएंगे जसके बाद उनकी अगली योजना का पता चलेगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.