शिमला: आईजीएमसी में अब सिर्फ इमरजेंसी ऑपरेशन ही होंगे. अस्पताल में रूटीन में होने वाले सामान्य ऑपरेशनों को आगे के लिए टाल दिया गया है. अस्पताल ने भीड़-भाड़ को कम करने के लिए यह फैसला लिया है.
आईजीएमसी अस्पताल में प्रतिदिन 50 से 60 रूटीन ऑपरेशन होते हैं, जिनमें 15 ऑपरेशन आपातकालीन स्थिति में किए जाते हैं. अस्पताल में रूटीन में होने वाले सामान्य ऑपरेशनों को आगे के लिए टाल दिया गया है. यह निर्णय कोरोना वायरस को देखते हुए लिया गया है. आईजीएमसी प्रशासन के मुताबिक रूटीन ऑपरेशन जो बाद में किए जा सकते हैं जैसे गॉल ब्लैडर, पत्थरी का ऑपरेशन या अन्य ऑपरेशनों को स्थगित किया गया है. वहीं, आपातकाल स्थिति में किए जाने वाले ऑपरेशन को नहीं टाला जाएगा.
इस संबंध में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि भीड़ भाड़ को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. कोरोना वायरस को देखते हुए अस्पताल में आपातकाल में ही ऑपरेशन होंगे जबकि रूटीन के ऑपरेशन को आगे के लिए स्थगित किया गया है.
ये भी पढ़ें: सावधानी ही कोरोना का बचाव...प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान