ETV Bharat / city

हिमाचल में अभी भी 3 NH समेत 162 सड़कें बंद, बिजली-पानी की आपूर्ति भी ठप

बर्फबारी के कारण सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में बंद हो गई है. शिमला जोन में 111 सड़कों पर आवजाही के लिए बंद हैं. मंडी में 17 सड़कें बंद हैं. चंबा में 31 सड़कें बंद हैं.

roads closed in Himachal
हिमाचल में सड़कें बंद
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 11:16 PM IST

शिमला: प्रदेश में बर्फबारी के तीन दिन बाद भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही हैं. शिमला, चंबा, किन्नौर में अभी भी सड़के अवरुद्ध हैं. बर्फबारी के कारण बिजली, पानी की आपूर्ति भी ठप है. शनिवार को भी प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 162 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रही.

बर्फबारी के कारण सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में बंद हो गई है. शिमला जोन में 111 सड़कों पर आवजाही के लिए बंद हैं. मंडी की 17 सड़कें बंद हैं. चंबा में 31 सड़कें बंद हैं. लोकनिर्माण विभाग सड़कों को खोलने में जुटा है. लोकनिर्माण विभाग को 196936.32 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

लोक निर्माण विभाग ने देर शाम तक 86 सड़कों को वाहनों के लिए खोल दी हैं, जबकि अन्य सड़कें रविवार को खोलने का दावा किया गया है. लोक निर्माण विभाग ने सड़कें खोलने के लिए 152 मशीनें लगाई है. बता दें कि शनिवार को राजधानी सहित ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई जिससे सड़कों पर फिसलन भी बढ़ गई है.

कुफरी के पास फिसलन के चलते ऊपरी क्षेत्रों को जाने वाले सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर तक प्रभावित हुई. प्रशासन की तरफ से सड़कों पर रेत डाली गई है. वहीं, शहर में भी सड़कों पर फिसलन के चलते जाम लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर के बयान पर भड़की युवा कांग्रेस, शिमला में फूंका पुतला

शिमला: प्रदेश में बर्फबारी के तीन दिन बाद भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही हैं. शिमला, चंबा, किन्नौर में अभी भी सड़के अवरुद्ध हैं. बर्फबारी के कारण बिजली, पानी की आपूर्ति भी ठप है. शनिवार को भी प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 162 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रही.

बर्फबारी के कारण सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में बंद हो गई है. शिमला जोन में 111 सड़कों पर आवजाही के लिए बंद हैं. मंडी की 17 सड़कें बंद हैं. चंबा में 31 सड़कें बंद हैं. लोकनिर्माण विभाग सड़कों को खोलने में जुटा है. लोकनिर्माण विभाग को 196936.32 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

लोक निर्माण विभाग ने देर शाम तक 86 सड़कों को वाहनों के लिए खोल दी हैं, जबकि अन्य सड़कें रविवार को खोलने का दावा किया गया है. लोक निर्माण विभाग ने सड़कें खोलने के लिए 152 मशीनें लगाई है. बता दें कि शनिवार को राजधानी सहित ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई जिससे सड़कों पर फिसलन भी बढ़ गई है.

कुफरी के पास फिसलन के चलते ऊपरी क्षेत्रों को जाने वाले सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर तक प्रभावित हुई. प्रशासन की तरफ से सड़कों पर रेत डाली गई है. वहीं, शहर में भी सड़कों पर फिसलन के चलते जाम लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर के बयान पर भड़की युवा कांग्रेस, शिमला में फूंका पुतला

Intro:

पहाड़ो पर बर्फ़बारी के तीन दिन बाद भी लोगो की मुश्किलें कम नही हो पा रही है। शिमला चबा किन्नौऱ में अभी भी सड़के अवरुद्ध है और कही बिजली पानी की आपूर्ति भी ठप्प है। शनिवार को भी प्रदेश में 3 एनएच सहित 162 सड़के वाहनों की आवाजाही ठप्प रही है। सबसे ज्यादा सड़के शिमला जोन में बन्द पड़ी है। Body:शिमला जोन में 111 सड़के आवजाही के लिए बन्द रही । जबकि मंडी के 17 ओर चबा में 31 सड़के अवरुद्ध रही है। लोकनिर्माण विभाग सड़को को खोंलने में जुटा है और देर शाम तक 86 सड़को को वाहनों के लिए खोल दी गई जबकि अन्य सड़के रविवार को खोंलने का दावा लोकनिर्माण विभाग ने किया है। विभाग की ओर से सड़के खोंलने के लिए 152 मशीनरी लगाई गई है। शनिवार को लोकनिर्माण विभाग को 196936.32 लाख का नुक्सान आंका गया है।
Conclusion:शनिवार को राजधानी सहित ऊपरी इलाको में हल्की बर्फ़बारी हुई। जिनसे सड़कों पर फिसलन भी बढ़ गई है। कुफरी के पास फिसलन के चलते ऊपरी क्षेत्रो को जाने वाले सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर तक पर प्रभवित हुई । प्रशासन की तरफ से सड़कों पर रेत डाली गई है। वही शहर में भी सड़को पर फिसलन के चलते जाम लगा हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.