ETV Bharat / city

इस तरह लोगों को झांसे में फंसा कर लाखों की चपत लगा रहे शातिर ठग, पुलिस ने किया लोगों को आगाह - लोगों को आगाह

लोगों को झांसे में फंसा कर लाखों की चपत लगा रहे शातिर ठग पुलिस ने किया लोगों को आगाह

अभिमन्यु, डीएसपी, रामपुर
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 10:58 PM IST

शिमला/रामपुर: प्रशासन द्वारा आगाह करने के बाद भी आए दिन लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. ऐसे ही एक मामले का खुलासा रामपुर पुलिस ने किया है. यह मामला 72 लाख की ठगी का था. ठग दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सक्रिय था. इसको लेकर डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने कहा कि इन ठगों ने पीड़ित से इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर ठगी की है.

अभिमन्यु, डीएसपी, रामपुर

शातिर को पुलिस ने कुछ दिन पहले पकड़ लिया है. इस मामले पर डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने कहा कि अक्सर लोग किसी तरह की दिक्कत आने पर संबंधित कंपनी का नंबर गूगल पर सर्च करते हैं. इसके अलावा गूगल से नंबरों की लिस्ट निकालकर उन पर फोन किया जाता है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गूगल की यूजर जेनरेटेड कंटेट पॉलिसी के तहत, गूगल मैप्स या गूगल सर्च पर दी गई जानकारी एडिटेबल होती है. ऐसे में कोई भी इन जानकारियों को एडिट कर सकता है. ठग इस पॉलिसी का फायदा उठाते हुए वहां अपना फोन नंबर डाल देते हैं. जब कोई व्यक्ति इन नंबरों पर कॉल करता है तो वे उनसे पूरी जानकारी लेकर उन्हें चपत लगा देते हैं.

इस तरह बचें

डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने कहा कि गूगल पर दी गई किसी भी जानकारी का यूज करने से पहले अपने स्तर पर उसकी जांच कर लें. संभव हो तो कॉल करने की बजाय संबंधित कंपनी ऑफिस में जाकर ही अपनी समस्या की शिकायत करें. केवल कंपनी की ओर से दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें. इसके लिए आप बैंक या संबंधित कंपनियों की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर हेल्पलाइन नंबर देख सकते हैं.

उन्होंने का कि हर किसी को अपना एकाउंट नम्बर, आधार नम्बर न दें. अगर विभाग से कॉल करने वाला आप को डीटेल देने को कहता है उसी विभाग में जाकर पहले पता करें. उससे पहले अपनी कोई भी जानकारी किसी को न दें. डीएसपी ने लोगों से आग्रह किया है कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ है महेनत की कमाई ठगों के हाथ न लगें इसके लिए सावधान रहें.

शिमला/रामपुर: प्रशासन द्वारा आगाह करने के बाद भी आए दिन लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. ऐसे ही एक मामले का खुलासा रामपुर पुलिस ने किया है. यह मामला 72 लाख की ठगी का था. ठग दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सक्रिय था. इसको लेकर डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने कहा कि इन ठगों ने पीड़ित से इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर ठगी की है.

अभिमन्यु, डीएसपी, रामपुर

शातिर को पुलिस ने कुछ दिन पहले पकड़ लिया है. इस मामले पर डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने कहा कि अक्सर लोग किसी तरह की दिक्कत आने पर संबंधित कंपनी का नंबर गूगल पर सर्च करते हैं. इसके अलावा गूगल से नंबरों की लिस्ट निकालकर उन पर फोन किया जाता है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गूगल की यूजर जेनरेटेड कंटेट पॉलिसी के तहत, गूगल मैप्स या गूगल सर्च पर दी गई जानकारी एडिटेबल होती है. ऐसे में कोई भी इन जानकारियों को एडिट कर सकता है. ठग इस पॉलिसी का फायदा उठाते हुए वहां अपना फोन नंबर डाल देते हैं. जब कोई व्यक्ति इन नंबरों पर कॉल करता है तो वे उनसे पूरी जानकारी लेकर उन्हें चपत लगा देते हैं.

इस तरह बचें

डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने कहा कि गूगल पर दी गई किसी भी जानकारी का यूज करने से पहले अपने स्तर पर उसकी जांच कर लें. संभव हो तो कॉल करने की बजाय संबंधित कंपनी ऑफिस में जाकर ही अपनी समस्या की शिकायत करें. केवल कंपनी की ओर से दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें. इसके लिए आप बैंक या संबंधित कंपनियों की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर हेल्पलाइन नंबर देख सकते हैं.

उन्होंने का कि हर किसी को अपना एकाउंट नम्बर, आधार नम्बर न दें. अगर विभाग से कॉल करने वाला आप को डीटेल देने को कहता है उसी विभाग में जाकर पहले पता करें. उससे पहले अपनी कोई भी जानकारी किसी को न दें. डीएसपी ने लोगों से आग्रह किया है कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ है महेनत की कमाई ठगों के हाथ न लगें इसके लिए सावधान रहें.



इस तरह गूगल पर करते हैं नंबर से खिलवाड़ 

रामपुर बुशहर, 23 मार्च मीनाक्षी 
आए दिन लगातार कई लोग ठगी का शिकार हो रहे है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की अति आवश्यकता है। डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने कहा कि अक्सर लोग किसी तरह की दिक्कत आने पर संबंधित कंपनी का नंबर गूगल पर सर्च करते हैं। इसके अलावा गुगल से नम्बरों की लिस्ट निकाल दी जाती है और उन पर फोन किया जाता है।  गूगल की यूजर जेनरेटेड कंटेट पॉलिसी के तहत, गूगल मैप्स या गूगल सर्च पर दी गई जानकारी एडिटेबल होती है। ऐसे में कोई भी इन जानकारियों को एडिट कर सकता है। ठग इस पॉलिसी का फायदा उठाते हुए वहां अपना फोन नंबर डाल देते हैं। जब कोई व्यक्ति इन नंबरों पर कॉल करता है तो वे उनसे पूरी जानकारी लेकर उन्हें चपत लगा देते हैं। ऐसा ही मामला रामपुर में भी हाल ही में आया है। जिसका पर्दा फाश रामपुर पुलिस ने किया है। यह मामला 72 लाख की ठगी का था। यह ठग ग्रटर नोएडा के गाजीयावाद में सक्रीय थे। इसको लेकर डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने कहा कि इन ठगों ने पीडित को इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर ठगी की है। अभी प्रलोभन देने के नाम पर यह ठगी की गई थी। 

इस तरह बचें 
डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने कहा कि गूगल पर दी गई किसी भी जानकारी का यूज करने से पहले अपने स्तर पर उसकी जांच कर लें। संभव हो तो कॉल करने की बजाय संबंधित कंपनी ऑफिस में जाकर ही अपनी समस्या की शिकायत करें। 
केवल कंपनी की ओर से दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें। इसके लिए आप बैंक या संबंधित कंपनियों की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर हेल्पलाइन नंबर देख सकते हैं। उन्होंने का कि हर किसी को अपना एकाउंट नम्बर , आधार नम्बर न दें। जिस विभाग से काल करने वाला आप को डीटेल देने को कहता है उसी विभाग में जाकर पहले पता करें। उससे पहले अपनी कोई भी जानकारी किसी को न दें। डीएसपी ने लोगों से आग्रह किया है कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ है महेनत की कमाई ठगों के हाथ न लगें इसके लिए सावधान रहें। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.