ETV Bharat / city

Raksha Bandhan 2022: शिमला के पोस्ट ऑफिसों में बिके 20 हजार से अधिक लिफाफे - Rakhi envelopes sold in Post offices of Shimla

रक्षाबंधन के त्यौहार (Raksha Bandhan 2022) के लिए इस बार राजधानी के पोस्ट ऑफिसों में रिकॉर्ड लिफाफों की बिक्री हुई है. पोस्ट ऑफिस दा माल शिमला में इस बार 1,628 राखी के लिफाफे बिके हैं. जबकि शिमला जिले के अन्य पोस्ट ऑफिसों से 18,450 के करीब राखी के लिफाफे खरीदे गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला पोस्ट ऑफिस
शिमला पोस्ट ऑफिस
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 6:03 PM IST

शिमला: राजधानी में रक्षाबंधन त्यौहार (Raksha Bandhan 2022) को लेकर पोस्ट ऑफिसों में इस बार रिकॉर्ड लिफाफों की बिक्री हुई है. पोस्ट ऑफिस दा माल शिमला में इस बार 1,628 राखी के लिफाफे बिके हैं. जबकि शिमला जिले के अन्य पोस्ट ऑफिसों से 18,450 के करीब राखी के लिफाफे खरीदे गए हैं. बीते वर्षों की तरह इस बार भी पोस्ट ऑफिसों में राखी के रिकार्ड लिफाफे बिके हैं. एक सप्ताह के अंदर ही राखी के लिफाफों का पूरा स्टॉक खत्म हो गया था.

इसके बाद साधारण लिफाफों के माध्यम से ही महिलाओं ने अपने भाईयों को राखी भेजी. बुधवार को शिमला जीपीओ में राखी भेजने के लिए बहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. डाक विभाग शिमला जीपीओ के वरिष्ठ उप पोस्ट मास्टर राम ठाकुर ने बताया कि इस बार डाक विभाग ने अवकाश के दिन भी सेवाएं जारी रखी हैं, ताकि समय पर बहनों की राखियां उनके भाईयों तक पहुंच सके.

वॉटरवाटरप्रूफ हैं लिफाफे: उन्होंने बताया कि राखियों के लिए डाक विभाग ने खास तरह के लिफाफे तैयार (Rakhi envelopes sold in Shimla) किए हैं, जो काफी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि इन एनवेलप की खास बात ये हैं कि ये वॉटरवाटरप्रूफ हैं, जिसमें भीगने या खराब होने की समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि डाक विभाग ये भी सुनिश्चित कर रहा है कि सबसे पहले राखी की डाक को वितरित किया जाए ताकि रक्षाबंधन से पूर्व भाइयों तक बहनों द्वारा भेजी गई राखी पहुंच सके.

जिले में हुई 18 हजार लिफाफों की बिक्री: उन्होंने बताया कि राखियां देश के साथ-साथ विदेशों में भी भेजी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि शिमला जीपीओ में 1,628 राखी के लिफाफे बेचे गए हैं. जबकि जिले के 53 डाक घरों (Post offices of Shimla) से लगभग 18,450 लिफाफों की बिक्री हुई है. यह लिफाफे पिछले 20 दिनों में बेचे गए हैं.

बाजारों में राखियां खरीदने के लिए उमड़ी भीड़: राजधानी के बाजारों में आज राखियां खरीदने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली. सुबह से शाम तक बाजारों में खूब रौनक रही. व्यापारियों की ओर से राखियों के अलग-अलग दाम तय किए गए हैं. व्यापारियों द्वारा रेशमी डोर से लेकर विभिन्न रंगों की राखियां बेचने के लिए लगाई गई हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस साल राखियों की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है.

शिमला: राजधानी में रक्षाबंधन त्यौहार (Raksha Bandhan 2022) को लेकर पोस्ट ऑफिसों में इस बार रिकॉर्ड लिफाफों की बिक्री हुई है. पोस्ट ऑफिस दा माल शिमला में इस बार 1,628 राखी के लिफाफे बिके हैं. जबकि शिमला जिले के अन्य पोस्ट ऑफिसों से 18,450 के करीब राखी के लिफाफे खरीदे गए हैं. बीते वर्षों की तरह इस बार भी पोस्ट ऑफिसों में राखी के रिकार्ड लिफाफे बिके हैं. एक सप्ताह के अंदर ही राखी के लिफाफों का पूरा स्टॉक खत्म हो गया था.

इसके बाद साधारण लिफाफों के माध्यम से ही महिलाओं ने अपने भाईयों को राखी भेजी. बुधवार को शिमला जीपीओ में राखी भेजने के लिए बहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. डाक विभाग शिमला जीपीओ के वरिष्ठ उप पोस्ट मास्टर राम ठाकुर ने बताया कि इस बार डाक विभाग ने अवकाश के दिन भी सेवाएं जारी रखी हैं, ताकि समय पर बहनों की राखियां उनके भाईयों तक पहुंच सके.

वॉटरवाटरप्रूफ हैं लिफाफे: उन्होंने बताया कि राखियों के लिए डाक विभाग ने खास तरह के लिफाफे तैयार (Rakhi envelopes sold in Shimla) किए हैं, जो काफी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि इन एनवेलप की खास बात ये हैं कि ये वॉटरवाटरप्रूफ हैं, जिसमें भीगने या खराब होने की समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि डाक विभाग ये भी सुनिश्चित कर रहा है कि सबसे पहले राखी की डाक को वितरित किया जाए ताकि रक्षाबंधन से पूर्व भाइयों तक बहनों द्वारा भेजी गई राखी पहुंच सके.

जिले में हुई 18 हजार लिफाफों की बिक्री: उन्होंने बताया कि राखियां देश के साथ-साथ विदेशों में भी भेजी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि शिमला जीपीओ में 1,628 राखी के लिफाफे बेचे गए हैं. जबकि जिले के 53 डाक घरों (Post offices of Shimla) से लगभग 18,450 लिफाफों की बिक्री हुई है. यह लिफाफे पिछले 20 दिनों में बेचे गए हैं.

बाजारों में राखियां खरीदने के लिए उमड़ी भीड़: राजधानी के बाजारों में आज राखियां खरीदने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली. सुबह से शाम तक बाजारों में खूब रौनक रही. व्यापारियों की ओर से राखियों के अलग-अलग दाम तय किए गए हैं. व्यापारियों द्वारा रेशमी डोर से लेकर विभिन्न रंगों की राखियां बेचने के लिए लगाई गई हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस साल राखियों की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.