शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही शिमला स्मार्ट सिटी के दावों की पोल खुल गई है. बड़े-बड़े प्रोजेक्ट से शिमला को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा कर रहे नगर निगम प्रशासन के दावे पहले ही बारिश (Trouble due to rain in Shimla) में फेल हो गए. शिमला के कार्ट रोड पर बेमलोई के पास सड़क तालाब में तबदील हो गई. बारिश के साथ देखते ही देखते सड़क पर इतना पानी भर गया कि गुजरने वाली गाड़ियां भी आधी पानी में डूबती नजर आई.
दरअसल, बेमोलोई के पास सड़क चौड़ी (rain in shimla) करने का काम चल रहा था, लेकिन प्रशासन की ओर से पानी निकासी के लिए कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई. जिसके चलते पानी सड़क पर जमा हो गया और लोगों का चलना तो दूर दो पहिए वाहन (rain in himachal) तक नहीं गुजर पा रहे थे.
करीब एक घंटे तक बारिश के चलते तक बारिश होती रही. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र ने एक हफ्ते पहले ही 29 जून को मानसून के आने की आशंका अलर्ट जारी किए था, लेकिन बावजूद इसके स्मार्ट प्रशासन की ओर से कोई तैयारियां नहीं की गई. लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर सड़क पार करने के लिए मजबूर नजर आए, लेकिन स्मार्ट प्रशासन को इसकी दूर-दूर तक कोई चिंता नहीं आई, जबकि ये शहर की मुख्य सड़क है और रोज बड़े-बड़े अधिकारी और मंत्री यहीं से गुजरते हैं. बावजूद इसके शहर की इस मुख्य सड़क की सुध तक नहीं ली गई और आज ये सड़क तालाब में तब्दील हो गई है.
ये भी पढे़ं- HIMACHAL WETHER UPDATE: शिमला सहित कई जिलों में बारिश का दौर शुरू, धुंध के आगोश में राजधानी