ETV Bharat / city

किन्नौर में बर्फबारी का दौर थमा, PWD ने शुरू किया सड़कों को बहाल करने का काम - पीडब्ल्यूडी विभाग किन्नौर

किन्नौर जिले में बीते तीन दिनों से हो रही बर्फबारी रविवार दोपहर बाद जाकर थमी. ऐसे में जिला के लोक निर्माण विभाग ने भी अपनी मशीनों (snowfall in kinnaur) को सड़कों पर उतार दिया है और सड़क से बर्फ को हटाने का काम किया जा रहा है. किन्नौर में बर्फबारी के बाद से वाहनों के पहिये थम गए हैं.

snowfall in kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 9:30 PM IST

किन्नौर: जिले में बीते तीन दिनों से हो रही बर्फबारी रविवार दोपहर बाद जाकर थमी. ऐसे में जिला के लोक निर्माण विभाग (pwd Kinnaur) ने भी अपनी मशीनों को सड़कों पर उतार दिया है और सड़क से बर्फ (snowfall in kinnaur) को हटाने का काम किया जा रहा है. किन्नौर में बर्फबारी के चलते एचआरटीसी व अन्य वाहनों के पहिये थम गए हैं. ऐसे में प्रशासन लगातर सड़क की बहाली में जुटा हुआ है.

किन्नौर जिले के रिकांग पिओ से लेकर निचार, पूह क्षेत्र के (Roads closed in Kinnaur after snowfall) दर्जनों सड़क सम्पर्क मार्गों की बहाली का काम शुरू हो गया है और सोमवार तक सभी सड़कों की बहाली की उम्मीद भी जताई जा रही है. हालांकि नेशनल हाईवे-5 को बीआरओ की टीम द्वारा बहाल किया गया है. लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क मार्ग पर एक से डेढ़ फीट बर्फबारी अभी भी जमी हुई है.

वीडियो.

किन्नौर प्रशासन द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD Kinnaur cleared closed roads) की बड़ी-बड़ी मशीनरी को सड़क बहाली के लिए भेजा गया है और आपातकाल परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला पुलिस व रेस्क्यू टीम को भी डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. ताकि बर्फबारी की आपदा से निपटा जा सके. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से बर्फबारी में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: डीसी आदित्य नेगी ने शिमला में बर्फबारी के बाद व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

किन्नौर: जिले में बीते तीन दिनों से हो रही बर्फबारी रविवार दोपहर बाद जाकर थमी. ऐसे में जिला के लोक निर्माण विभाग (pwd Kinnaur) ने भी अपनी मशीनों को सड़कों पर उतार दिया है और सड़क से बर्फ (snowfall in kinnaur) को हटाने का काम किया जा रहा है. किन्नौर में बर्फबारी के चलते एचआरटीसी व अन्य वाहनों के पहिये थम गए हैं. ऐसे में प्रशासन लगातर सड़क की बहाली में जुटा हुआ है.

किन्नौर जिले के रिकांग पिओ से लेकर निचार, पूह क्षेत्र के (Roads closed in Kinnaur after snowfall) दर्जनों सड़क सम्पर्क मार्गों की बहाली का काम शुरू हो गया है और सोमवार तक सभी सड़कों की बहाली की उम्मीद भी जताई जा रही है. हालांकि नेशनल हाईवे-5 को बीआरओ की टीम द्वारा बहाल किया गया है. लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क मार्ग पर एक से डेढ़ फीट बर्फबारी अभी भी जमी हुई है.

वीडियो.

किन्नौर प्रशासन द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD Kinnaur cleared closed roads) की बड़ी-बड़ी मशीनरी को सड़क बहाली के लिए भेजा गया है और आपातकाल परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला पुलिस व रेस्क्यू टीम को भी डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. ताकि बर्फबारी की आपदा से निपटा जा सके. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से बर्फबारी में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: डीसी आदित्य नेगी ने शिमला में बर्फबारी के बाद व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

Last Updated : Jan 9, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.