शिमला: राजधानी शिमला में मेट्रो सिटी की तर्ज पर अब आधुनिक बस स्टॉप बनेंगे. पहला बस स्टॉप टोलेंड में 1.61 करोड़ की लागत से बनेगा. बस स्टॉप बनाने का काम शुरू हो गया हैं. इस साल के अंत तक ये बन कर तैयार हो जाएगा.
लोक निर्माण विभाग को शहर में स्मार्ट सिटी के तहत आधुनिक बस स्टॉप बनाने का काम सौंपा है और टोलेंड में कार्य शुरू कर दिया है. इसके अलावा बैम्लोई के साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों में स्मार्ट बस स्टॉप बनाये जाएंगे. लोकनिर्माण विभाग को ही शहर में बस स्टॉप की जगह तलाश करने के साथ ही इनके निर्माण का कार्य दिया गया है.
आधुनिक तकनीकों से लैस होंगे बस स्टॉप
स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक आबिद हुसैन ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर में आधुनिक तकनीकों से लैस बस स्टॉप का निर्माण किया जाएगा. जिसमें चार्जिंग प्वाइंट के साथ ही टॉयलेट और एटीएम की सुविधा भी दी जाएगी. इन बस स्टॉप को हिमाचली लुक में बनाया जाएगा. बस स्टॉप पर स्क्रीन भी लगाई जाएगी.
बस स्टॉप पर लगाई जाएगी स्क्रीन
आबिद हुसैन ने कहा कि अभी बस स्टॉप पर बसों के रुकने से जाम की समस्या पैदा हो जाती है. टोलेंड में बस स्टॉप का कार्य शुरू कर दिया गया है.
बस स्टॉपों को स्मार्ट सिटी के तहत सुधारा जाएगा
बता दें कि शिमला शहर में कई हिस्सों में बस स्टॉप नहींं हैं और लोगों को सड़क किनारे खड़े होकर ही बसों का इंतजार करना पड़ता है. शहर में हालांकि, बस स्टॉप तो बनाए गए हैं, लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं है. वहीं, अब इन बस स्टॉप की हालत को स्मार्ट सिटी के तहत सुधारा जाएगा.
पहाड़ी शैली में बनेंगे बस स्टॉप,ये मिलेगी सुविधा
पहाड़ी शैली में इन बस स्टॉप का निर्माण किया जाएगा जिसमें वाई-फाई सुविधा के साथ ही मोबाइल चार्जिंग के लिए प्वाइंट, एटीएम भी लगाए जाएंगे. यही नहीं स्टॉप पर बस रुकने से जाम न लगे इसके लिए अलग से लेन बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: मेरा पूरा परिवार कल तक भाजपा का था आज हम हुए कांग्रेसी: दयाल प्यारी