शिमला: शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश महासचिव केवल सिंह पठानिया और कांगड़ा जिला के निजी स्कूल की प्रिंसिपल एसोसिएशन ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने कोरोना संकट काल में एजुकेशन टास्क फोर्स का गठन करने की मांग की, ताकि अभिभावक और शिक्षकों में शिक्षा को लेकर असमंजस्य की स्तिथि पैदा न हो.
महासचिव केवल सिंह पठानिया और कांगड़ा जिला के निजी स्कूल के प्रिंसिपल एसोसिएशन ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद हैं, लेकिन सरकार द्वारा स्कूल खोलने और परीक्षाएं करवाने को लेकर स्तिथि स्पष्ट नहीं की जा रही है, जिससे स्कूल संचालक और अभिभावक परेशान हैं.
कांग्रेस प्रदेश महासचिव केवल सिंह पठानिया ने बताया कि आज राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात करके प्रदेश में एजुकेशन टास्क फोर्स का गठन करवाने की अपील की गई है, अधिकारी दफ्तरों से बाहर निकल कर अभिभावकों व शिक्षकों से शिक्षण संस्थानो को खोंलने को लेकर सुझाव ले सके.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यूजी कोर्स के अंतिम साल की परीक्षाएं आयोजित की जाएं और छात्रों को प्रमोट किया जाए. केवल सिंह पठानिया ने बताया कि सरकार ऑनलाइन शिक्षा देने की बात कर रही है, जबकि प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में इंटरनेंट नहीं चल रहा है. साथ ही उन्होंने निजी स्कूलों के नॉन टीचिंग स्टाफ को सरकार से राहत देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल आ रहे पर्यटकों की जांच में छूट रहे पुलिसकर्मियों के पसीनें, लग रहा लंबा जाम