शिमला: पंजाब नेशनल बैंक में स्टाफ की कमी और बैंक मैनेजमेंट की नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मियों ने शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है. ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर फेडरेशन की राष्ट्रीय इकाई के आह्वान पर काले बिल्ले लगा कर बैंक कर्मियों ने मौन प्रदर्शन किया और बैंक के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा.
साथ ही कर्मियों ने चेतावनी भी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले समय में काम रोककर सभी कर्मी अनशन पर बैठ जाएंगे. पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर यूनियन के उपाध्यक्ष संदीप ने कहा कि बैंक की दमनकारी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बैंक प्रबधंक को ज्ञापन दिया गया है.
उन्होंने कहा कि पंजाब बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय किया गया है और संगठनात्मक ढांचे में बदलाव किया गया है. एक चौथाई कर्मियों, अधिकारियों को शाखाओं से निकाल कर वर्टिकल ऑफिस में स्थांतरित किया गया है और शाखाओं में जो कर्मी हैं उन पर काम का दवाब बढ़ गया है.
संदपी ने कहा कि बैंक मैनेजमेंट हाल ही में स्टाफ जवाबदेही पॉलिसी को नियमानुसार न अपना कर अपनी अधिकारियों पर तालिकाओं और चार्जशीट का अनचाहा दवाब बना रहे हैं और मानसिक रूप से कर्मियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. फेडरेशन ने बैंक मैनेजमेंट को चेतावानी देते हुए कहा कि मांगों को पूरा नहीं गया तो अनशन पर बैठेंगे.