ETV Bharat / city

Petrol Diesel Price: आज भी नहीं मिली राहत, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम - himachal pradesh hindi news

पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है. तेल की कीमतों (Fuel Price) में लगातार हो रही बढ़ोतरी से जनता सरकार से नाराज भी है. बता दें, विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

PETROL AND DIESEL PRICE TODAY 18TH OCTOBER 2021
Petrol Diesel Price: आज भी नहीं मिली राहत, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 7:28 AM IST

शिमला: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान पर बने हैं. रविवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. जानकारी के मुताबिक तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 34 पैसे से लेकर 35 पैसे तक की बढ़ोतरी की है. सिर्फ अक्टूबर महीने में पेट्रोल 4.15 रुपये महंगा हो गया है तो वहीं डीजल की कीमतों में 4:70 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.

बता दें, विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 103.71 रुपये पहुंच चुके हैं और डीजल के दाम 94.25 हो चुके हैं. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों में पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...

Petrol Diesel Price: आज भी नहीं मिली राहत, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
जिलापेट्रोलडीजल
शिमला103.71 रुपये प्रति लीटर94.25 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर102.03 रुपये प्रति लीटर92.80 रुपये प्रति लीटर
चंबा103.01 रुपये प्रति लीटर93.63 रुपये प्रति लीटर
मंडी102.54 रुपये प्रति लीटर93.27 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर103.07 रुपये प्रति लीटर93.75 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर103.50 रुपये प्रति लीटर95.62 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा102.15 रुपये प्रति लीटर92.93 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर105.18 रुपये प्रति लीटर95.50 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू103.52 रुपये प्रति लीटर94.09 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति105.36 रुपये प्रति लीटर95.64 रुपये प्रति लीटर
सोलन102.07 रुपये प्रति लीटर92.85 रुपये प्रति लीटर
ऊना101.17 रुपये प्रति लीटर92.03 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बिहार के दो मजदूर टारगेट किलिंग के शिकार, आतंकियों ने की हत्या

शिमला: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान पर बने हैं. रविवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. जानकारी के मुताबिक तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 34 पैसे से लेकर 35 पैसे तक की बढ़ोतरी की है. सिर्फ अक्टूबर महीने में पेट्रोल 4.15 रुपये महंगा हो गया है तो वहीं डीजल की कीमतों में 4:70 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.

बता दें, विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 103.71 रुपये पहुंच चुके हैं और डीजल के दाम 94.25 हो चुके हैं. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों में पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...

Petrol Diesel Price: आज भी नहीं मिली राहत, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
जिलापेट्रोलडीजल
शिमला103.71 रुपये प्रति लीटर94.25 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर102.03 रुपये प्रति लीटर92.80 रुपये प्रति लीटर
चंबा103.01 रुपये प्रति लीटर93.63 रुपये प्रति लीटर
मंडी102.54 रुपये प्रति लीटर93.27 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर103.07 रुपये प्रति लीटर93.75 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर103.50 रुपये प्रति लीटर95.62 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा102.15 रुपये प्रति लीटर92.93 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर105.18 रुपये प्रति लीटर95.50 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू103.52 रुपये प्रति लीटर94.09 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति105.36 रुपये प्रति लीटर95.64 रुपये प्रति लीटर
सोलन102.07 रुपये प्रति लीटर92.85 रुपये प्रति लीटर
ऊना101.17 रुपये प्रति लीटर92.03 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बिहार के दो मजदूर टारगेट किलिंग के शिकार, आतंकियों ने की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.