ETV Bharat / city

बर्फबारी की वजह से ठियोग के 39 रूट प्रभावित, बसें नहीं चलने से लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी

ठियोग में बर्फबारी के बाद बस सेवाओं का संचालन एचआरटीसी ने रोक दिया है. विभाग का कहना है कि बर्फबारी और फिसलन भरे मार्गों पर बसें भेजकर कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता है. ग्रामीण इलाकों में बस नहीं चलने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

People of theog faceing problems due to not running buses in 39 routes
बर्फबारी की वजह से ठियोग के 39 रूट प्रभावित
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 7:54 PM IST

ठियोग: शिमला के उपमंडल ठियोग में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से स्थानीय लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी की वजह से अधिकतर रूटों पर यातायात बंद पड़े हैं. एचआरटीसी की बस सुविधा बंद होने के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर निजी गाड़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है.

सड़क मार्गों पर जमी बर्फ और फिसलन की वजह से विभाग अपनी बसों को ग्रामीण इलाकों में नहीं भेज पा रहा है जिससे लोगों को भी परेशानी हो रही है. लोग ज्यादा पैसे देकर निजी गाड़ियों में सफर करने पर विवश हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

ठियोग बस अड्डा प्रभारी सुभाष शर्मा का कहना है कि बर्फबारी की वजह से एक दो स्थानों पर ही बसें भेजी जा रही है. ठियोग में 39 रूट है और 17 बसे हैं लेकिन सड़कों पर जमी बसों के चलते कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर आदेश है बर्फबारी में बसों का संचालन नहीं किया जाए. मौसम साफ होने पर बस सेवा बहाल की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मौसम की मार! इस वजह से नहीं हो सका ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक के 100 साल पूरे होने का जश्न

ठियोग: शिमला के उपमंडल ठियोग में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से स्थानीय लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी की वजह से अधिकतर रूटों पर यातायात बंद पड़े हैं. एचआरटीसी की बस सुविधा बंद होने के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर निजी गाड़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है.

सड़क मार्गों पर जमी बर्फ और फिसलन की वजह से विभाग अपनी बसों को ग्रामीण इलाकों में नहीं भेज पा रहा है जिससे लोगों को भी परेशानी हो रही है. लोग ज्यादा पैसे देकर निजी गाड़ियों में सफर करने पर विवश हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

ठियोग बस अड्डा प्रभारी सुभाष शर्मा का कहना है कि बर्फबारी की वजह से एक दो स्थानों पर ही बसें भेजी जा रही है. ठियोग में 39 रूट है और 17 बसे हैं लेकिन सड़कों पर जमी बसों के चलते कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर आदेश है बर्फबारी में बसों का संचालन नहीं किया जाए. मौसम साफ होने पर बस सेवा बहाल की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मौसम की मार! इस वजह से नहीं हो सका ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक के 100 साल पूरे होने का जश्न

Intro:ठियोग में बर्फबारी की वजह से बस सेवाओं पर लगा ग्रहण। अधिकतर रूटों पर नही जा रही बसे लोगों को हो रही परेशानी। विभाग का कहना फिसलन की वजह से नही लिया जा कोई जोखिम।
Body:
शिमला के उपमण्डल ठियोग में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से लोगों को कई दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रमीणों को हो रही।बर्फबारी के चलते ठियोग में अधिकतर रूट बन्द पड़े हुए हैं। सड़क मार्गो पर जमी बर्फ ओर फिसलन की वजह से विभाग अपनी बसों की नही भेज पा रहा है जिससे लोगों को भी परेशानी हो रही है लोग निजी गाडियो में ज्यादा पैसे देकर सफर करने पर विवश हैं तो वन्ही विभाग भी बर्फ़ीले ओर फिसलन भरी सड़को पर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। ठियोग बस अड्डा प्रभारी सुभाष शर्मा का कहना है कि बर्फबारी की वजह से एक दो स्थानों पर ही बसें भेजी जा रही है। ठियोग में 39 रूट है और 17 बसे हैं लेकिन सड़को पर जमी बसों के चलते कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता उन्होंने कहा कि विभाग की ओर आदेश है बर्फबारी में बसों का न चलाया जाए।

बाईट,,, सुभाष शर्मा
बस अड्डा प्रभारी ठियोगConclusion:
उन्होंने कहा की सड़कों की हालत ठीक होने पर बस सेवा को सुचारू रूप से बहाल कर दिया जाएगा।जिससे लोगों को भी कोई दिक्कत न हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.