ठियोग: शिमला के उपमंडल ठियोग में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से स्थानीय लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी की वजह से अधिकतर रूटों पर यातायात बंद पड़े हैं. एचआरटीसी की बस सुविधा बंद होने के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर निजी गाड़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है.
सड़क मार्गों पर जमी बर्फ और फिसलन की वजह से विभाग अपनी बसों को ग्रामीण इलाकों में नहीं भेज पा रहा है जिससे लोगों को भी परेशानी हो रही है. लोग ज्यादा पैसे देकर निजी गाड़ियों में सफर करने पर विवश हैं.
ठियोग बस अड्डा प्रभारी सुभाष शर्मा का कहना है कि बर्फबारी की वजह से एक दो स्थानों पर ही बसें भेजी जा रही है. ठियोग में 39 रूट है और 17 बसे हैं लेकिन सड़कों पर जमी बसों के चलते कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर आदेश है बर्फबारी में बसों का संचालन नहीं किया जाए. मौसम साफ होने पर बस सेवा बहाल की जाएगी.