ETV Bharat / city

शिमला में उत्तर रेलवे के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर रोकी ट्रेन - NOC for Ambulance Road

एंबुलेंस सड़क बनाने के लिए लंबे समय से वार्ड के लोग रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांग कर रहे हैं, लेकिन रेलवे इसे मंजूरी नहीं दे रहा है. मज्याठ वार्ड की करीब 90 फीसदी जनता आज भी एंबुलेंस सड़क से वंचित है. सड़क न होने के कारण लोगों को बीमार होने पर पीठ पर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है.

People of Majyath ward angry over not getting NOC for ambulance road  in shimla
रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन.
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 11:09 AM IST

Updated : Oct 1, 2020, 7:39 PM IST

शिमला: एंबुलेंस रोड बनाने के लिए एनओसी नहीं मिलने पर शिमला नगर निगम के मज्याठ वार्ड के लोग नाराज हैं. वीरवार को सैकड़ों लोगों ने टुटू रेलवे स्टेशन पहुंच कर उत्तर रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

लोग मालगाड़ी रोकने के लिए स्टेशन पहुंचे थे लेकिन रेलवे ने पहले ही माल गाड़ी को पीछे हो रोक दिया था. इस दौरान बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी रेल की पटरी पर बैठ गए. वार्ड के लोगों ने मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी दिनों में भी रेल रोककर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

मज्याठ वार्ड के पार्षद दिवाकर ने कहा कि एंबुलेंस सड़क बनाने के लिए लंबे समय से वार्ड के लोग रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांग कर रहे हैं, लेकिन रेलवे इसे मंजूरी नहीं दे रहा है. वर्षों से मांग पूरी न होने के कारण वॉर्ड के लोग खफा हैं और रेल रोक कर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं.

मज्याठ वार्ड की करीब 90 फीसदी जनता आज भी एंबुलेंस सड़क से वंचित है. सड़क न होने के कारण लोगों को बीमार होने पर पीठ पर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. वार्ड में एंबुलेंस सड़क बनाने में रेलवे की जमीन आती है, जिसके लिए रेलवे की एनओसी आवश्यक है. लेकिन बार-बार पत्राचार करने के बाद भी रेलवे एनओसी नहीं दे रहा है.

वार्ड के लोगों का कहना है कि रेलवे जल्द उनकी मांगों को नहीं मानता है तो वे आने वाले समय में रेल ट्रैक पूरी तरह से जाम कर देगें और किसी भी ट्रेन या मालगाड़ी को शिमला की ओर नहीं जाने देंगे.

शिमला: एंबुलेंस रोड बनाने के लिए एनओसी नहीं मिलने पर शिमला नगर निगम के मज्याठ वार्ड के लोग नाराज हैं. वीरवार को सैकड़ों लोगों ने टुटू रेलवे स्टेशन पहुंच कर उत्तर रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

लोग मालगाड़ी रोकने के लिए स्टेशन पहुंचे थे लेकिन रेलवे ने पहले ही माल गाड़ी को पीछे हो रोक दिया था. इस दौरान बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी रेल की पटरी पर बैठ गए. वार्ड के लोगों ने मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी दिनों में भी रेल रोककर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

मज्याठ वार्ड के पार्षद दिवाकर ने कहा कि एंबुलेंस सड़क बनाने के लिए लंबे समय से वार्ड के लोग रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांग कर रहे हैं, लेकिन रेलवे इसे मंजूरी नहीं दे रहा है. वर्षों से मांग पूरी न होने के कारण वॉर्ड के लोग खफा हैं और रेल रोक कर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं.

मज्याठ वार्ड की करीब 90 फीसदी जनता आज भी एंबुलेंस सड़क से वंचित है. सड़क न होने के कारण लोगों को बीमार होने पर पीठ पर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. वार्ड में एंबुलेंस सड़क बनाने में रेलवे की जमीन आती है, जिसके लिए रेलवे की एनओसी आवश्यक है. लेकिन बार-बार पत्राचार करने के बाद भी रेलवे एनओसी नहीं दे रहा है.

वार्ड के लोगों का कहना है कि रेलवे जल्द उनकी मांगों को नहीं मानता है तो वे आने वाले समय में रेल ट्रैक पूरी तरह से जाम कर देगें और किसी भी ट्रेन या मालगाड़ी को शिमला की ओर नहीं जाने देंगे.

Last Updated : Oct 1, 2020, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.