ETV Bharat / city

पानी के बिल से लोग परेशान, 733 उपभोक्ताओं का सात महीने का बिल 50 हजार से अधिक

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:50 PM IST

जल प्रबंधन निगम ने बिल सही होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 733 उपभोक्ताओं का सात महीने का बिल 50 हजार से अधिक आने की बात कर रहा है.

water bill in Shimla, पानी के बिल शिमला
पानी के बिल शिमला

शिमला: राजधानी शिमला में लोगों को भारी भरकम पानी के बिल आने के बाद हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को लाखों के पानी के बिल आ रहे हैं जिसके विरोध में लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं, जल प्रबंधन निगम ने बिल सही होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 733 उपभोक्ताओं का सात महीने का बिल 50 हजार से अधिक आने की बात कर रहा है. उन्होंने पिछले कई वर्षों के बिल जमा नहीं करवाए हैं, जिससे उन्हें ज्यादा बिल आया है.

वीडियो रिपोर्ट

जल प्रबंधन निगम ने पानी के बिलों को लेकर डाटा जारी किया है, जिसमें उन्होंने नए सिस्टम के तहत हजारों उपभोक्ताओं को बिल कम आने का दावा किया है. जल निगम के एजीएम विजय गुप्ता ने कहा कि नए सिस्टम से हजारों उपभोक्ताओं का बिल घटा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ उनका बिल ज्यादा आ रहा है, जिन्होंने एक कनेक्शन पर कई किरायेदार रखे हैं और जिन उपभोक्ताओं ने कई सालों से बिल जमा नहीं करवाए हैं. उन्हें एरियर के साथ बिल जारी किए गए हैं.

शहर में 733 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्हें सात महीने का बिल 50 हजार से अधिक आया है. ये सभी व्यावसायिक उपभोक्ता हैं, जिनके घरों में एक मीटर से दर्जनों किरायेदारों को पानी की सप्लाई की जाती है.
ये भी पढ़ें: भोरंज में हिमाचल पेंशनर्स फेडरेशन की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

शिमला: राजधानी शिमला में लोगों को भारी भरकम पानी के बिल आने के बाद हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को लाखों के पानी के बिल आ रहे हैं जिसके विरोध में लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं, जल प्रबंधन निगम ने बिल सही होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 733 उपभोक्ताओं का सात महीने का बिल 50 हजार से अधिक आने की बात कर रहा है. उन्होंने पिछले कई वर्षों के बिल जमा नहीं करवाए हैं, जिससे उन्हें ज्यादा बिल आया है.

वीडियो रिपोर्ट

जल प्रबंधन निगम ने पानी के बिलों को लेकर डाटा जारी किया है, जिसमें उन्होंने नए सिस्टम के तहत हजारों उपभोक्ताओं को बिल कम आने का दावा किया है. जल निगम के एजीएम विजय गुप्ता ने कहा कि नए सिस्टम से हजारों उपभोक्ताओं का बिल घटा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ उनका बिल ज्यादा आ रहा है, जिन्होंने एक कनेक्शन पर कई किरायेदार रखे हैं और जिन उपभोक्ताओं ने कई सालों से बिल जमा नहीं करवाए हैं. उन्हें एरियर के साथ बिल जारी किए गए हैं.

शहर में 733 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्हें सात महीने का बिल 50 हजार से अधिक आया है. ये सभी व्यावसायिक उपभोक्ता हैं, जिनके घरों में एक मीटर से दर्जनों किरायेदारों को पानी की सप्लाई की जाती है.
ये भी पढ़ें: भोरंज में हिमाचल पेंशनर्स फेडरेशन की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Intro:
राजधानी  शिमला में भारी भरकम बिलों के आने के बाद  हाहाकार मचा हुआ है !  लोगो के लाखो के पाने के बिल आ रहे है ज्सिके विरोध में लोग धरना प्रदर्शन कर रहे है ! वही  जल प्रबधन  निगम ने बिल सही होने का दावा किया है और 733 उपभोक्ताओं का सात माह का बिल 50 हजार  से अधिक आने की बात कर रहा  है !  यही नही जिन  लोगो के बिल कहो में है  उन्होंने पिछले  कई वर्षो के  बिल जमा नही करवाए  है जिससे  उन्हें  बिल ज्यादा  आये है !  जल  प्रबधन  निगम ने  पानी के बिलों को लेकर  डाटा  जारी किया है  जिसमे  उन्होने नए सिस्टम के तहत  हजारो उपभोगताओ को कम  आने का दावा किया है ! Body:जल निगम के एजीएम विजय गुप्ता ने कहा कि नए सिस्टम से हजारों उपभोक्ताओं का बिल घटा है। सिर्फ उनका बिल ज्यादा आ रहा है जिन्होंने एक कनेक्शन पर कई किराएदार रखे हैं और जिन  उपभोगताओ ने  कई सालो से बिल जमा नही करवाए  है और एरियर के साथ उनेह बिल जारी किये है ! शहर में  733 उपभोक्ता ही ऐसे है जिन्हें  सात माह का बिल 50 हजार से अधिक आया  है । साथ ही यह सभी व्यावसायिक उपभोक्ता हैं जिनके भवनों में या तो एक मीटर से दर्जनों किराएदार रखे हैं या फिर स्कूल, होटल आदि चल रहे हैं। इनकी वेरिफिकेशन भी की जा रही है। मीटर रीडिंग शुरू होने से हजारों परिवारों को फायदा हुआ है। 
Conclusion:उन्होंने कहा  शहर में 11554 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका मासिक बिल औसतन दो सौ रुपये आ रहा है। पहले फ्लैट रेट के कारण इन्हें साढ़े चार सौ रुपये मासिक बिल देना पड़ रहा था। वहीं, 8074 उपभोक्ताओं का बिल 200 से 400 रुपये के बीच आया है। ऐसे में सिर्फ वही उपभोक्ता पेयजल बिलों पर हाय तौबा मचा रहे हैं जिन्होंने एक ही मीटर लगा रखा है और कई किराएदार रखे हैं। कंपनी इन्हें नये कनेक्शन की सुविधा भी दे रही है, लेकिन ये आवेदन नहीं कर रहे। यह लोग नए कनेक्शन लेकर बिल घटा सकते हैं।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.