ETV Bharat / city

शिमला में रैली के चलते लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी,  सील्ड रोड से एंबुलेंस को भी गुजरने की नहीं मिली अनुमति - शिमला में अमित शाह न्यूज

प्रदेश में भाजपा सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर शुक्रवार को रिज मैदान पर आयोजित रैली के दौरान आम लोगों व मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

people face problem due to rally in shimla
म्बुलेंस के आने जाने पर पूरी पाबंदी
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 7:08 PM IST

शिमला: प्रदेश में भाजपा सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर शुक्रवार को रिज मैदान पर आयोजित केंद्रीय मंत्रियों की रैली के दौरन आम लोगों व मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बता दें कि शिमला शहर में एम्बुलेंस को सील्ड मार्ग पर जाने की अनुमति रहती है और वो किसी भी मार्ग से मरीज को अस्पताल पहुंचा सकती है, लेकिन शुक्रवार को रिज व आसपास के क्षेत्रों में एम्बुलेंस के आने-जाने पर पूरी पाबंदी रही. पांबंदी के कारण एम्बुलेंस को आठ किलोमीटर का सफर तय कर मरीज को अस्पताल पहुंचना पड़ा. रिज मैदीन से आईजीएमसी व संजौली जाने वाले लोगों को लक्कड़ बाजार की बजाए जोधा निवास होते हुए जाखू मार्ग से आईजीएमसी की तरफ भेजा गया. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

वीडियो

एम्बुलेंस चालक ने बताया कि उसे सुबह एक कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को सब्जी मंडी से आईजीएमसी कैंसर अस्पताल लाना था, लेकिन रैली की वजह से उसे वाया संजौली होते हुए मरीज को अस्पताल लाना पड़ा है. चालक ने बताया कि एम्बुलेंस को आईजीएसी से लक्कड़ बाजार की तरफ आने नहीं दिया गया.

शिमला: प्रदेश में भाजपा सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर शुक्रवार को रिज मैदान पर आयोजित केंद्रीय मंत्रियों की रैली के दौरन आम लोगों व मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बता दें कि शिमला शहर में एम्बुलेंस को सील्ड मार्ग पर जाने की अनुमति रहती है और वो किसी भी मार्ग से मरीज को अस्पताल पहुंचा सकती है, लेकिन शुक्रवार को रिज व आसपास के क्षेत्रों में एम्बुलेंस के आने-जाने पर पूरी पाबंदी रही. पांबंदी के कारण एम्बुलेंस को आठ किलोमीटर का सफर तय कर मरीज को अस्पताल पहुंचना पड़ा. रिज मैदीन से आईजीएमसी व संजौली जाने वाले लोगों को लक्कड़ बाजार की बजाए जोधा निवास होते हुए जाखू मार्ग से आईजीएमसी की तरफ भेजा गया. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

वीडियो

एम्बुलेंस चालक ने बताया कि उसे सुबह एक कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को सब्जी मंडी से आईजीएमसी कैंसर अस्पताल लाना था, लेकिन रैली की वजह से उसे वाया संजौली होते हुए मरीज को अस्पताल लाना पड़ा है. चालक ने बताया कि एम्बुलेंस को आईजीएसी से लक्कड़ बाजार की तरफ आने नहीं दिया गया.

Intro:रिज पर रैली लोगो का मिनटों का सफर घण्टो में हुआ तय
मरीजो को एम्बुलेन्स में चुकाने पड़े दुगने पैसे।

शिमला।
प्रदेश में भाजपा सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर रिज मैदान पर आयोजित केंद्रीय मंत्रियों की रैली के दौरन आम लोगो व मरीजो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लोगो को मिनटों का सफर घण्टो में तय करना पड़ा।


Body:वैसे तो एम्बुलेन्स को सील्ड मांर्ग पर जाने की अनुमति रहती है ओर वह किसी भी मांर्ग पर जाकर मरीज को लेकर अस्प्ताल पहूंचा सकती है । लेकिन शुक्रवार को रिज व आसपास के क्षेत्रों में एम्बुलेन्स के आने जाने पर भी पूरी पाबन्दी थी जिसके कारण एम्बुलेन्स चालक 2किलो मीटर के दायरे में मरीज को 8किलोमीटर होकर अस्प्ताल लाना पड़ा। एक।एम्बुलेन्स चालक ने कैमरे के सामने ना आने के।शर्त पर बताया कि उसे सुबह एक बुजुर्ग केंसर मरीज को सब्जी मंडी से आइजीएमसी केंसर अस्प्ताल लाना था लेकिन उसे वाया सँजोली होते हुए आईजीएसमी पहुंचना पड़ा और ऊपर से जाम के कारण घण्टो बाद मरीज को अस्प्ताल पहुंचाया। वही एक अन्य मरीज को जोधा निवास नो रिज के साथ है और आइजीएमसी से 5मिंट लगते है लेकिन उसे वाया सँजोली मेडिका होस्टल होते हुए नवबहार से यूएस क्लब फिर जोधा निवास आना पड़ा जिससे उसे आधे से ज्यादा का समय लग। एम्बुलेन्स को आईजीएमसिं से ही लक्कड़ बाजार की तरफ नही आने दिया जा रहा था।


Conclusion:वही पैदल जाने वाले लोगो को भी परेशानी का।सामना करना पड़ा। रिज से आइजीएमसी व संजौली जाने वाले लोगो को लक्कड़ बाजार के बजाए जोधा निवास होते हुए जाखू के।मांर्ग से आइजीएमसी की तरफ भेजा गया जिससे लोगो को काफी परेशानी हुई ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.