किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में कर्फ्यू के दौरान लोगों को राशन की दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन ने पहल की है. डीएफएससी शैलेश हितेषी ने कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. आम जनता को कोई परेशानी नहीं होगी. लोगों की राहत के लिए केंद्र सरकार द्वारा राशन भेजा जा रहा है.
डीएफएससी ने कहा कि जिला में पहले लोगों को छह महीने का राशन एक साथ दिया गया था, अब जल्द ही लोगों को पीडीएस के तहत राशन दिया जाएगा. एक-दो दिनों में जिला के सभी डिपुओं में राशन पहुंचते ही लोगों की दिक्कतें खत्म हो जाएगी.
बता दें कि जिला किन्नौर के भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए लोगों को छह महीने का राशन एक साथ दिया जाता है. जिसका समय अब खत्म हो चुका है. ऐसे में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग अब जल्द ही लोगों को पीडीएस के तहत राशन देने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में सब्जी विक्रेताओं पर विभाग सख्त, रेट लिस्ट न लगाने पर 2 के चालान काटे