शिमला: पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है. पीसीसी चीफ ने कहा कि देश की अन्य हिस्सों की तरह हिमाचल में भी प्याज की कीमत आसमान छू रही है. शिमला सहित हिमाचल के कई हिस्सों में 130 रुपये प्रति किलो प्याज बिक रहा है. महंगाई काबू करने में सरकार फेल है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार को महंगाई से कोई लेना देना नहीं है. मंहगाई आसमान छू रही है लेकिन इसको कम करने का केंद्र सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है. सरकार महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को छोड़कर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण में लगी है. आज देश जल रहा है लेकिन सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है. ये सब एक सोची समझी रणनीति के तहत काम किया जा रहा है जिसका खामयाजा देश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: एक शेर के बदले में दिए दो भालू, अब गोपालपुर चिड़ियाघर में सुनाई देगी दहाड़