शिमलाः जिला में सेब सीजन और सेब में लगी बीमारी स्कैब को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही बीजेपी सरकार पर बागवानों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पहले ही बागवानों पर ओलों की मार पड़ी है, साथ ही सेबों को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं, अब सेब पर स्कैब बीमारी ने बागवानों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा दी है.
पीसीसी चीफ ने कहा कि इस बीमारी को रोकने के लिए सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. बाजारों में इस बीमारी को रोकने के लिए दवाई तक नहीं है. राठौर ने कहा कि सेब सीजन शुरू हो गया है, लेकिन बागवानों के पास मजदूर नहीं है. सरकार ने हालांकि बागवानों को मजदूरों की व्यवस्था करने की बात कहीं थी, लेकिन सरकार के दावे खोखले साबित हुए हैं. बागवानों को मजदूर तक नहीं मिल रहे हैं, जिससे उनकी चिंता बढ़ गई है.
राठौर ने कहा कि कोरोना संकट में ट्रकों का भाड़ा बढ़ा दिया गया है, जिससे बागवानों को इस बार ज्यादा किराया देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार बागवानों की अनदेखी कर रही है. जिससे बागवानों की मुश्किलें और बढ़ गई है.
बता दें कि शिमला में सेब सीजन शुरू हो गया है. वहीं, इस बार मजदूरों की कमी ने बागवानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण के चलते नेपाल से इस बार मजदूर नहीं आ पाए हैं, जिससे बागवानों को सेब के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला के टुटू में बंगाला कॉलोनी में धंस रहे ढारे, खौफ के साये में रहने को मजबूर लोग