शिमला: राजधानी शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को अब डायलिसिस के लिए पीजीआई चंडीगढ़ और आईजीएमसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अस्पताल एवं निजी कंपनी की मदद से अस्पताल में डायलिसिस केंद्र खोला गया है.
एनएचएम के तहत 6 डायलिसिस मशीनों को अस्पताल में स्थापित किया गया है जिसका मरीजों को बहुत फायदा मिल रहा है. इसके साथ ही बीपीएल मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मुफ्त दी जा रही है जबकि अन्य मरीजों से 1227 रुपये लिए जा रहे हैं. डायलिसिस के लिए निजी अस्पतालों के मुकाबले ये दाम बहुत कम है. बता दें कि गुर्दे की कार्य क्षमता 80-90 फीसद घटने पर मरीज की डायलिसिस की जाती है.
डीसीडीसी किडनी केअर केंद्र रिपन की इंचार्ज शिल्पा शर्मा ने बताया कि 7 जून को शिमला के रिपन के अस्पताल में एनएचएम के साथ मिलकर ये सुविधा शुरू की गई थी. अब तक 69 मरीजों के डायलिसिस करवाए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि पहले शिमला के मरीजों को डायलिसिस करवाने के लिए चंडीगढ़ पीजीआई या आईजीएमसी अस्पताल जाना पड़ता था लेकिन डायलिसिस सुविधा शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: नैना देवी में नकली किन्नरों के गिरोह का पर्दाफाश, श्रद्धालुओं से ऐंठते थे पैसे