शिमला: ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधा है. विरेंद्र कंवर ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री स्वयं माफिया के संरक्षक हैं. वह क्या आरोप लगाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच बेहतरीन तालमेल है, जिसके परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है.
सरकार हर वर्ग का ख्याल रखा
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय प्रत्येक परिस्थिति को संभालने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. इसका जीता-जागता नमूना कोविड-19 महामारी से निपटने का है. जयराम ठाकुर सरकार की उपलब्धियां आज तक की सबसे श्रेष्ठ है. जब से सरकार बनी है तब से हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. पूरे हिमाचल प्रदेश में हर जिले में एवं खंड स्तर पर विकास हो रहा है. मुकेश अग्निहोत्री द्वारा बार-बार नाकामी शब्द का प्रयोग करना गलत है. नेता प्रतिपक्ष केवल जनता के अंदर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी राजनीति चमकाने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं.
भाजपा की प्रचंड लहर से नेता प्रतिपक्ष घबरा गए हैं
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बार-बार नेता प्रतिपक्ष सरकारी अधिकारियों को ताश के पत्तों के साथ तुलना करते हैं. यह अधिकारियों का निरादर है, तबादला तो एक प्रक्रिया का हिस्सा है. यह पहली बार है कि कोई सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच आई है और आने वाले समय में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का भी रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा जाएगा. नेता प्रतिपक्ष भाजपा की प्रचंड लहर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की लोकप्रियता से घबरा गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता का दर्द समझने वाले मुख्यमंत्री हैं और उनका स्वभाव शालीन हैं.
लिस्ट बनाने की फुर्सत जयराम सरकार के पास नहीं
उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लिस्ट बनाने की फुर्सत जयराम सरकार के पास नहीं, केवल मुकेश अग्निहोत्री के पास है. जयराम ठाकुर एक सशक्त नेतृत्व है और उनके सफल कार्यों की चर्चा पूरे देश भर में है. मुख्यमंत्री और उनके सभी अधिकारी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. भाजपा ने हमेशा महिला सशक्तिकरण का कार्य किया है. उज्वला एवं गृहणी सुविधा योजना से हिमाचल धुआं मुक्त हुआ.
सच्चाई से परे विपक्ष का आरोप
सशक्त महिला योजना से महिला आत्मनिर्भर हुई. बेटी है अनमोल, सुकन्या योजना एवं स्टैंड अप इंडिया जैसी अनेकों योजनाएं महिला हित में बनाई गई है.उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकटकाल में जयराम ठाकुर ने अच्छा कार्य किया है और विपक्षी दल जो सुझाव देने की बात कर रहे हैं उनके कोई भी सुझाव एकमत में नहीं आया, जो आरोप विपक्ष लगा रहा है वह सच्चाई से परे है.