ETV Bharat / city

किन्नौर में यूपी के व्यक्ति के आने पर पंचायत प्रधानों ने प्रशासन से मांगा जवाब, SDM को सौंपा ज्ञापन

जिला के विभिन्न पंचायत के प्रधान, उपप्रधान ने बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को जिला किन्नौर प्रवेश करने की अनुमति देने को लेकर एसडीएम कल्पा को ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही मांग की है कि आने वाले दिनों में ऐसी लापरवाही न बरती जाए.

Panchayat Pradhan give memorandum
एसडीएम कल्पा
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 3:20 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार को एक यूपी निवासी को जिला प्रशासन के किन्नौर प्रवेश करने पर जिला के विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है. जिला के विभिन्न पंचायत के प्रधान, उपप्रधान ने बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को जिला प्रवेश करने की अनुमति देने को लेकर एसडीएम कल्पा को ज्ञापन भी सौंपा है.

कोठी पंचायत के उपप्रधान दयाल नेगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक तरफ जहां पूरा प्रदेश व किन्नौर कोरोना वायरस से जूझ रहा है लेकिन किन्नौर प्रशासन बिना वजह बाहरी राज्यों के लोगों को किन्नौर प्रवेश करवा रही है. दयाल नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में पहले ही कोरोना के कई मामले सामने आए है और इन दिनों जिला के भावानगर को सील किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

इस सब के बाद भी जिला प्रशासन लोगों को प्रवेश से रोकने के बजाय बाहरी राज्यों से लोगो को किन्नौर प्रवेश करवा रही है. उन्होंने कहा कि डीसी किन्नौर ने एक यूपी निवासी को जिला में अपने परिवार प्रवेश करने की अनुमति दी है. यूपी निवासी किन्नौर में पॉपकॉर्न बेचता है और पिछले दिनों घर चला गया था. यूपी निवासी ने बुधवार को अपने परिवार सहित प्रशासन के पास से जिला में प्रवेश किया.

जिला के विभिन्न पंचायत के प्रधान, उपप्रधान ने इस मामले में एसडीएम कल्पा को ज्ञापन सौंपा है और मांग की आने वाले दिनों में प्रशासन ऐसी लापरवाही न बरतें. बता दें कि जिला किन्नौर में पिछले कुछ समय से बाहरी राज्यों से लोगों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई थी लेकिन अब प्रशासन के पास दिए जाने के बाद लोग जिला में प्रवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सोलन में रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू, डीसी ने जारी किए आदेश

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार को एक यूपी निवासी को जिला प्रशासन के किन्नौर प्रवेश करने पर जिला के विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है. जिला के विभिन्न पंचायत के प्रधान, उपप्रधान ने बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को जिला प्रवेश करने की अनुमति देने को लेकर एसडीएम कल्पा को ज्ञापन भी सौंपा है.

कोठी पंचायत के उपप्रधान दयाल नेगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक तरफ जहां पूरा प्रदेश व किन्नौर कोरोना वायरस से जूझ रहा है लेकिन किन्नौर प्रशासन बिना वजह बाहरी राज्यों के लोगों को किन्नौर प्रवेश करवा रही है. दयाल नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में पहले ही कोरोना के कई मामले सामने आए है और इन दिनों जिला के भावानगर को सील किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

इस सब के बाद भी जिला प्रशासन लोगों को प्रवेश से रोकने के बजाय बाहरी राज्यों से लोगो को किन्नौर प्रवेश करवा रही है. उन्होंने कहा कि डीसी किन्नौर ने एक यूपी निवासी को जिला में अपने परिवार प्रवेश करने की अनुमति दी है. यूपी निवासी किन्नौर में पॉपकॉर्न बेचता है और पिछले दिनों घर चला गया था. यूपी निवासी ने बुधवार को अपने परिवार सहित प्रशासन के पास से जिला में प्रवेश किया.

जिला के विभिन्न पंचायत के प्रधान, उपप्रधान ने इस मामले में एसडीएम कल्पा को ज्ञापन सौंपा है और मांग की आने वाले दिनों में प्रशासन ऐसी लापरवाही न बरतें. बता दें कि जिला किन्नौर में पिछले कुछ समय से बाहरी राज्यों से लोगों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई थी लेकिन अब प्रशासन के पास दिए जाने के बाद लोग जिला में प्रवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सोलन में रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू, डीसी ने जारी किए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.