शिमला: राजधानी में पिछले दिनों से हुई बारिश ने किसानों और बागवानों पर कहर बरपाया है. इसी कड़ी में तूफान इतना तेज रफ्तार से आया कि देखते ही देखते केलवी पंचायत के शडैच गांव में घर की छत उड़ गई.
बता दें कि इससे पहले भी पीड़ित परिवार के घर आसमानी बिजली गिरी थी, जिसमें उसका पूरा घर टूट गया था और उनके पिता की मौत हो गई थी. ऐसे में पंचायत और प्रशासन ने जीतराम की कोई मदद नहीं की और अब घर की छत उड़ने पर उन्हें किसी से कोई सहायता नहीं मिली.
जीत राम ने बताया कि तूफान आने के बाद पूरा परिवार घबरा गया था. उन्होंने बताया कि विधायक और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है कि उन्हें आर्थिक रूप से कुछ मदद दी जाए.