ETV Bharat / city

भूस्खलन के कारण NH 5 पर थमे वाहनों के पहिए, यात्री परेशान - किन्नौर के एनएच पांच पर भूस्खलन

बुधवार सुबह हुए भूस्खलन की वजह से एनएच पांच पर 29 घंटों से वाहनों की आवाजाही ठप है. जिससे सड़क के दोनों तरफ फंसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

nh 5 closed from 29 hours due to landslide in kinnaur
भूस्खलन
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 11:08 AM IST

किन्नौर: जिला के निचार खंड के तहत आने वाले डेड सुंगरा में बुधवार सुबह हुए भूस्खलन की वजह से एनएच पांच पर 29 घंटों से वाहनों की आवाजाही ठप है. जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

nh 5 closed from 29 hours due to landslide in kinnaur
पहाड़ी पार करते लोग

बता दें कि जिला के डेड सुंगरा में एनएच पांच अवरुद्ध होने से जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से शिमला की ओर जाने वाली परिवहन निगम की बसें इस ब्लॉक पॉइंट पर दो दिन से फंसी हुई हैं, जबकि रिकांगपिओ की ओर आने वाले सभी वाहन भी फंसे हुए हैं. जिला में बर्फबारी के बाद पहाड़ियों से लगातार भूस्खलन हो रहा है और ऐसे में एनएच विभाग के कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर मार्ग को बहाल करने में जुटे हुए हैं.

वीडियो

सहायक उपायुक्त हर्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि डेड सुंगरा के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने की वजह से एनएच विभाग को मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है, जबकि ऊपरी पहाड़ी से अभी भी हल्के-हल्के पत्थर गिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शाम तक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के इन 5 जिलों में ग्लेशियर गिरने का खतरा, चेतावनी जारी

किन्नौर: जिला के निचार खंड के तहत आने वाले डेड सुंगरा में बुधवार सुबह हुए भूस्खलन की वजह से एनएच पांच पर 29 घंटों से वाहनों की आवाजाही ठप है. जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

nh 5 closed from 29 hours due to landslide in kinnaur
पहाड़ी पार करते लोग

बता दें कि जिला के डेड सुंगरा में एनएच पांच अवरुद्ध होने से जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से शिमला की ओर जाने वाली परिवहन निगम की बसें इस ब्लॉक पॉइंट पर दो दिन से फंसी हुई हैं, जबकि रिकांगपिओ की ओर आने वाले सभी वाहन भी फंसे हुए हैं. जिला में बर्फबारी के बाद पहाड़ियों से लगातार भूस्खलन हो रहा है और ऐसे में एनएच विभाग के कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर मार्ग को बहाल करने में जुटे हुए हैं.

वीडियो

सहायक उपायुक्त हर्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि डेड सुंगरा के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने की वजह से एनएच विभाग को मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है, जबकि ऊपरी पहाड़ी से अभी भी हल्के-हल्के पत्थर गिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शाम तक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के इन 5 जिलों में ग्लेशियर गिरने का खतरा, चेतावनी जारी

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर के डेड सुंगरा में दो दिनों से एनएच बहाली का काम जारी,दोपहर तक बहाल होने की उम्मीद।

किन्नौर-जिला किन्नौर के निचार खण्ड के तहत डेड सुंगरा में बुधवार सुबह सात बजे के करीब पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था जिसके चलते अबतक 29 घण्टो से एनएच-5 अवरुद्ध हुआ है जिसके चलते सड़क के दोनो ओर सेकडो यात्री अब तक फसे हुए है।

Body:
बता दे कि जिला के डेड सुंगरा में एनएच-5 अवरुद्ध होने से जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से शिमला की ओर जाने वाले परिवहन निगम की बसे इस ब्लॉक पॉइंट पर दो दिन से फसी हुई है और रिकांगपिओ की ओर आने वाले सभी वाहन व परिवहन की बसे डेड सुंगरा में फसे हुए है जिसके चलते सैकड़ो यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जिला में बर्फभारी के बाद पहाड़ियों से लगातार भूस्खलन हो रहा है और ऐसे में एनएच विभाग को भी सड़क बहाली करना किसी चुनोती से कम नही है और कर्मचारी व मजदूर भी एनएच पर जानजोखिम में डालकर सड़क बहाली के काम में लगे हुए है और कुछ लोग पहाड़ी के ऊपरी तरफ से जानजोखिम में डालकर पैदलचल रहे है।

Conclusion:इस बारे में सहायक उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि डेड सुंगरा के समीप पहाड़ी से बहुत ज़्यादा भूस्खलन होने से एनएच विभाग को काम में काफी समय लग रहा है वही ऊपरी पहाड़ी से अभी भी हल्के हल्के पत्थर गिर रहे है जिसमे काम करना मुश्किल है आज शाम तक सड़क बहाल करने की कोशिश रहेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.