पीएम मोदी एशिया के सबसे बड़े सौर संयंत्र का आज करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी मध्यप्रदेश के रीवा में एशिया के सबसे बड़े सौर संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. 750 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा.
जयराम कैबिनेट बैठक आज
आज 11 बजे शुरू होगी प्रदेश कैबिनेट की बैठक. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे अध्यक्षता.
छात्र अभिभावक मंच का धरना प्रदर्शन
निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर छात्र-अभिभावक मंच आज शिक्षा निदेशालय के बाहर करेंगे धरना प्रदर्शन.
हिमाचल में आज से येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, इस दौरान लैंडस्लाइड होनी की भी संभावना है.
आज ICSE घोषित करेगा 10वीं और 12वीं का परिक्षा परिणाम
इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) बोर्ड आज 10 वीं कक्षा और 12 वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम दोपहर 3 बजे घोषित करेगा. ICSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणामों की घोषणा के बारे में घोषणा की.
संसदीय स्थायी समिति की आज होगी विज्ञान और प्रौद्योगिकी बैठक
संसदीय स्थायी समिति की आज होगी विज्ञान और प्रौद्योगिकी बैठक. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश की अध्यक्षता वाली समिति कोविड -19 महामारी से संबंधित वैज्ञानिक विकास पर अधिक पारदर्शिता की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करेगी.
पटना में आज से लागू हुआ लॉकडाउन
बिहार की राजधानी पटना में आज से लेकर अगले सात दिनों तक फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. पटना जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार, 10 जुलाई से पटना में केवल आवश्यक सेवाओं की ही अनुमति होगी.
पीपीई किट और डिस्पोजेबल फेस मास्क के निर्यात पर लगी रोक पर सुनवाई
पीपीई किट और डिस्पोजेबल फेस मास्क के निर्यात पर लगी रोक के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है.
निजामुद्दीन मरकज के मामले में सुनवाई
निजामुद्दीन मरकज के मामले में बांग्लादेश के नागरिकों को आज साकेत कोर्ट में पेश किया जा सकता है.