जानिए आज दिनभर क्या कुछ रहने वाला है खास...
बिहार में बीजेपी की चुनावी तैयारी शुरू, अमित शाह आज करेंगे वर्चुअल रैली
- केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह आज अपनी पार्टी के लिए बिहार में पहली वर्चुअल रैली 'बिहार जनसंवाद' को संबोधित करेंगे. हालांकि यह रैली पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और अमित शाह के साथ-साथ कार्यकर्ता भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें शामिल होंगे.
दूसरा विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस आज, हर साल 7 जून को मनाया जाता है ये दिवस
- आज विश्व खाद्य दिवस है. हर साल सात जून को ये दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा, मानव स्वास्थ्य, आर्थिक समृद्धि, कृषि बाजार पहुंच समेत प्रबंधन करने में मदद करने के लिए ध्यान आकर्षित करना है.
शिमला में ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन करेंगे मंत्री सुरेश भारद्वाज
- आज प्रदेश शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज सुबह 10:30 बजे बेखलती में ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे. यहां से मंत्री 2 बजे कुफरी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में टीसीपी से संबंधित समस्याएं भी सुनेंगे.
दुकानों को बंद करने के निर्णय के विरोध में शिमला व्यापार मंडल का प्रदर्शन
- शिमला में आज व्यापार मंडल प्रशासन के दुकानें बंद करने के निर्णय को लेकर प्रदर्शन करेगा. यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे होगा.
सिरमौर कांग्रेस आज करेगी पत्रकारवार्ता का आयोजन
- सिरमौर कांग्रेस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस स्वास्थ्य निदेशालय से जुड़े कथित ऑडियो वायरल मामले में की जाएगी.
दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्ली वालों के इलाज मामले में आज होगा फैसला
- दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्ली वालों के इलाज मामले में आज होगा फैसला. आज दिल्ली कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें केजरीवाल सरकार फैसला लेगी की क्या स्थानीय अस्पतालों में दिल्ली के लोगों का ही इलाज होगा या बाहरी लोगों को भी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.
हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी, भारी बारिश और तूफान की चेतावनी
- हिमाचल प्रदेश में 8 जून तक भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने इस दौरान ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आठ जून तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है.