हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही का आज आखिरी दिन
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही का आज आखिरी दिन है. आज भी सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं, कई मुद्दों पर एक बार फिर सरकार को घेर सकती है विपक्ष.
धर्मशाला नगर निगम की होगी बैठक
आज धर्मशाला नगर निगम की होगी बैठक, कोरोना संक्रमण के चलते वर्चुअल बैठक का होगा आयोजन.
संसद के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन
संसद के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है. लोकसभा और राज्यसभा में आज भी हंगामे होने के आसार हैं, कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार पर हमला बोल सकती है.
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को सौगात
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को सौगत, आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी कोसी रेल महासेतु का करेंगे उद्घाटन. इसके साथ ही यात्री सुविधाओं से संबंधित 12 रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की आज से शुरूआत
आज से झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज हो रहा है. सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है. कोरोना समेत कई मुद्दों पर हेमंत सरकार को विपक्ष घेरने की कोशिश करेगा.
आज से बदल जाएंगे SBI एटीएम से पैसे निकालने के नियम
एसबीआई खाताधारकों के लिए आज से एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव होगा. एसबीआई ने वन टाइम पासवर्ड आधारित एटीएम कैश विड्रोल सुविधा लागू करने जा रहा है.
आज से शुरू होंगे स्नातक और पीजी के फाइनल ईयर के एग्जाम
राजस्थान में आज से विश्वविद्यालय की स्नातक और पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन के तहत इंतजाम किए गए हैं.
जामिया हिंसा मामले में सुनवाई कर सकता है दिल्ली HC
जामिया हिंसा में जांच की मांग को लेकर दायर याचिकाओं पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. सीएए और एनआरसी के विरोध में जामिया में हिंसक प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था.
आज से अधिक मास की शुरूआत
पितृपक्ष समाप्त होने के बाद आज से अधिक मास शुरू हो गया है. यह 16 अक्तूबर तक चलेगा और 17 अक्तूबर से नवरात्र शुरू हो जाएंगे. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.