दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम
दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर, आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो सकती है. दिल्ली दौरे के पहले दिन सीएम जयराम ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावानी जारी की है. इस दौरान मध्यवर्ती और निचले इलाकों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए जारी किया गया है.
आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज पांच देशों के समूह ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका) के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में ब्राजील के राष्ट्रपति जाइर बोलसोनारो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा उपस्थित रहेंगे.
दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज जम्मू पहुंचेंगे. माता वैष्णो देवी के करेंगे दर्शन. इससे पहले राहुल गांधी 9 अगस्त को भी जम्मू पहुंचे थे. अपनी पिछली यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने श्रीनगर में नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया था.
राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र
राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर आज शाम 4 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
हरतालिका तीज आज
आज हरतालिका तीज है. इस व्रत में पूरे दिन निर्जला रहा जाता है. हरतालिका तीज को गौरी तृतीया व्रत के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन