पीएम मोदी 'जीतो कनेक्ट-2022' के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन (jain international trade organization) के आयोजन 'जीतो कनेक्ट-2022' के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
सोलन दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जिला सोलन (cm jairam on solan tour) के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
प्रोफेसर शशि धीमान पदभार ग्रहण करेंगे: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (himachal pradesh technical university hamirpur) के नवनियुक्त वाइस चासंलर प्रोफेसर शशि धीमान आज पदभार ग्रहण करेंगे. प्रोफेसर धीमान इससे पहले तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहले वीसी के रूप में नियुक्ति हुए थे. अब 11 साल के बाद एक बार फिर उन्हें वाइस चांसलर नियुक्ति किया गया है.
पश्चिम बंगाल दौरे पर अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल (home minister amit shah on west bengal tour) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज गृह मंत्री अमित शाह आज कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम मुक्ति-मातृका (मां के रूप में स्वतंत्रता) में भाग लेंगे. यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत आयोजित किया जा रहा है.
केरल दौरे पर जेपी नड्डा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp president jp nadda on kerala tour) आज केरल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा पार्टी कोझिकोड बीच पर एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
मौसम अपडेट: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर आज भी कई राज्यों में बना रह सकता है. इसके चलते गर्मी से राहत की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना के एक या दो हिस्सों में बारिश (alert for rain) हो सकती है.
नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से 17 मई तक महिला हॉकी चैंपियनशिप (national womens hockey championship) खेली जाएगी. भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022 की शुरुआत होगी. देश की 27 टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं.
आईपीएल 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. अबतक मुंबई का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. मुंबई 9 मुकाबलों में से केवल एक में जीत दर्ज कर अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है.
CUET 2022-23 में आवेदन की आखिरी तारीख: सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए इस बार होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में आवेदन की लास्ट डेट आज है. परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में होगी. लास्ट डेट के बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म स्वीकार्य नहीं होगा.