ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक

सीएम जयराम ठाकुर(himachal cm jairam thakur) की अध्यक्षता में आज शिमला में संयुक्त सलाहकार समिति (joint consultative committee meeting) की बैठक होगी. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी(congress national general secretary priyanka gandhi) आज यूपी दौरे(priyanka gandhi up tour) पर रहेंगी. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today of himachal pradesh
जानिए आज क्या रहेगा खास
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Nov 27, 2021, 8:13 AM IST

संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक

सीएम जयराम ठाकुर(himachal cm jairam thakur) की अध्यक्षता में आज शिमला में संयुक्त सलाहकार समिति (joint consultative committee meeting) की बैठक होगी. जेसीसी की बैठक में कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है.

cm jairam thakur
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष की पीसी

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी(himachal pradesh congress committee) की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता वर्मा(former national president of mahila congress anita verma) आज हमीरपुर में प्रेस वार्ता(press conference in hamirpur) को संबोधित करेंगी.

Anita Verma, PCC Vice President
अनिता वर्मा, पीसीसी उपाध्यक्ष

यूपी दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(defense minister rajnath singh), आज जौनपुर में काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी(prime minister narendra modi's parliamentary constituency Varanasi) के बूथ अध्यक्षों समेत काशी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों के लगभग 29,500 बूथ अध्यक्षों को संबोधित कर चुनावी रणनीति के बारे में बताएंगे.

defense minister rajnath singh
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

बुंदेलखंड में प्रियंका गांधी की चुनावी रैली

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी(congress national general secretary priyanka gandhi) आज यूपी दौरे(priyanka gandhi up tour) पर रहेंगी. प्रियंका गांधी बुंदेलखंड के महोबा में प्रतिज्ञा रैली करेंगी.

ongress national general secretary priyanka gandhi
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

फोर्डा की देशव्यापी हड़ताल

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (federation of resident doctors association) ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान(nationwide strike announced) किया है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG) काउंसलिंग 2021 आयोजित करने में बार-बार हो रही देरी के खिलाफ डॉक्टरों के तमाम संगठनों ने हड़ताल का ऐलान किया है.

Test Match In Kanpur: भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट का तीसरा दिन आज

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच(india and new zealand test match) के तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने बिना विकेट गंवाए 129 रन बना लिए हैं. भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए हैं.

test match
टेस्ट मैच

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर के नेतृत्व में 2022 में होगा मिशन रिपीट, जानिए नड्डा ने क्या दिया संकेत

संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक

सीएम जयराम ठाकुर(himachal cm jairam thakur) की अध्यक्षता में आज शिमला में संयुक्त सलाहकार समिति (joint consultative committee meeting) की बैठक होगी. जेसीसी की बैठक में कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है.

cm jairam thakur
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष की पीसी

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी(himachal pradesh congress committee) की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता वर्मा(former national president of mahila congress anita verma) आज हमीरपुर में प्रेस वार्ता(press conference in hamirpur) को संबोधित करेंगी.

Anita Verma, PCC Vice President
अनिता वर्मा, पीसीसी उपाध्यक्ष

यूपी दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(defense minister rajnath singh), आज जौनपुर में काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी(prime minister narendra modi's parliamentary constituency Varanasi) के बूथ अध्यक्षों समेत काशी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों के लगभग 29,500 बूथ अध्यक्षों को संबोधित कर चुनावी रणनीति के बारे में बताएंगे.

defense minister rajnath singh
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

बुंदेलखंड में प्रियंका गांधी की चुनावी रैली

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी(congress national general secretary priyanka gandhi) आज यूपी दौरे(priyanka gandhi up tour) पर रहेंगी. प्रियंका गांधी बुंदेलखंड के महोबा में प्रतिज्ञा रैली करेंगी.

ongress national general secretary priyanka gandhi
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

फोर्डा की देशव्यापी हड़ताल

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (federation of resident doctors association) ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान(nationwide strike announced) किया है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG) काउंसलिंग 2021 आयोजित करने में बार-बार हो रही देरी के खिलाफ डॉक्टरों के तमाम संगठनों ने हड़ताल का ऐलान किया है.

Test Match In Kanpur: भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट का तीसरा दिन आज

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच(india and new zealand test match) के तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने बिना विकेट गंवाए 129 रन बना लिए हैं. भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए हैं.

test match
टेस्ट मैच

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर के नेतृत्व में 2022 में होगा मिशन रिपीट, जानिए नड्डा ने क्या दिया संकेत

Last Updated : Nov 27, 2021, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.