सीएम जयराम जिलास्तर के अधिकारियों के साथ करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कोरोना संक्रमण की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तर के अधिकारियों से करेंगे चर्चा. साथ ही जिलों में कोविड की स्थिति के बारे में लेंगे जानकारी.
निर्वासित तिब्बती सरकार को मिलेगा नया राष्ट्रपति
आज निर्वासित तिब्बती सरकार को मिलेगा नया राष्ट्रपति. सुबह 10 बजे शुरु होगी काउंटिंग. मुख्य चुनाव अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव परिणाम की घोषणा करेंगे.
आज किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे प्रधानमंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी करेंगे. इसके तहत 9.5 करोड़ किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इस दौरान पीएम किसानों से संवाद भी करेंगे.
आज मनाया जाएगा ईद का त्योहार
देश में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. मुस्लिम धर्मगुरुओं और संगठनों ने कोरोना के मद्देनजर लोगों से घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की है.
आज खोले जाएंगे यमुनोत्री धाम के कपाट
उत्तरकाशी में यमुनोत्री धाम के कपाट आज खोले जाएंगे. धाम में पुजारियों और प्रशासन के लोगों को मिलाकर कुल 25 लोग ही जा सकेंगे. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से ये दूसरी बार होगा जब विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट बिना श्रद्धालुओं के खुलेंगे.
सुप्रीम कोर्ट में आज होगी चारधाम राजमार्ग परियोजना पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज होगी चारधाम राजमार्ग परियोजना पर सुनवाई होगी. इससे पहले केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया था कि ये राजमार्ग चीन की सीमा तक जाता है, ऐसे में यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है.
आज अक्षय तृतीया है
आज देश भर में अक्षय तृतीया मनाया जा रहा है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बेहद ही शुभ मानी जाती है. इस दिन कोई भी शुभ काम करने के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती. इस दिन सोना खरीदने का रिवाज रहता है.
ये भी पढ़ें: मानवता शर्मसार! मां के शव को कंधे पर उठाकर अकेला श्मशानघाट पहुंचा बेटा